‘क्रिकेट के भगवान’ ने ‘द क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ को दी जन्मदिन की बधाई, पोस्ट देखकर आपके भी दिल में गुनगुनाने लगेंगे भंवरे

हाइलाइट्स
‘क्रिकेट के भगवान’ ने ‘द क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ को दी जन्मदिन की बधाई.
पोस्ट देखकर आपके भी दिल में गुनगुनाने लगेंगे भंवरे.
नई दिल्ली. तकरीबन 16 हजार गीतों को अपनी सुरीली आवाज दे चुकी गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) आठ सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं. संगीत की दुनिया में ‘द क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ नाम से मशहूर आशा भोसले के 90वें जन्मदिन पर खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में विख्यात सचिन तेंदुलकर ने भी खास अंदाज में बधाई दी है.
महान पूर्व क्रिकेटर ने आशा भोसले के साथ अपनी और अपनी पत्नी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘डिअर आशा ताई, ‘इतने सालों से ‘चुरा लिया है’ आपकी आवाज ने जो दिल को, पर आपकी आवाज के सामने, ‘दिल चीज क्या है’. आपके गानों पर तो ‘गुन गुना रह हैं भंवरे’ ऐसा भी सुनने में आया है.’
यह भी पढ़ें- बैटर्स की अब खैर नहीं, 10 महीने बाद वापसी को तैयार खूंखार गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुका है 500 से ज्यादा शिकार
50 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा है, ‘आपका संगीत में होना, उससे हमारी जिंदगी में होना है. सच मुच ‘सोना रे’! 90वां जन्मदिन मुबारक हो ताई!’
सांगली में हुआ था आशा भोसले का जन्म:
आशा भोसले का जन्म आठ सितंबर साल 1933 में महाराष्ट्र के सांगली शहर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर का आगाज साल 1943 से किया. भोसले मौजूदा समय में भी अपनी सुरीली आवाज से गायिकी के क्षेत्र में योगदान दे रही हैं.
आशा भोसले ने गणपतराव भोसले से रचाई थी शादी:
आशा भोसले ने गणपतराव भोसले से शादी की थी. गणपतराव, आशा की बड़ी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी थे. जब लता को इस बात की भनक लगी तो वह काफी खफा हो गई थीं. हाल यह रहा कि उन्होंने इस रिश्ते को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.
यही वजह रही कि दोनों बहनों के बीच कुछ वर्षों तक बातचीत भी नहीं रही. आशा, गणपतराव के प्यार में पूरी तरह से डूब चुकी थीं. उन्होंने कुछ समय के लिए अपने प्यार की वजह से परिवार और रिश्तेदारों से भी संबंध खत्म कर लिए थे.
.
Tags: Happy birthday, Off The Field, Sachin tendulkar, Singer
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 17:10 IST