राहुल द्रविड़ ने बताया पहले टेस्ट में भारत की हार का असली कारण, कहा- हमारे पास ऐसे प्लेयर्स…

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG 1st Test) पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले को 28 रन से जीता. इस तरह इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से बातचीत की गई. द्रविड़ ने कहा कि हमारे पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो हमारे लिए शतक बना सके.
हार के बाद राहुल द्रविड़ ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा,” मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन मुझे लगता है कि हमनें पहली पारी में 70 रन कम बनाए थे. दूसरे दिन स्थिति अच्छी थी. 3 बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाए. हमारे पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं थी जो हमारे लिए शतक बना सके. दूसरा पारी हमेशा से चैलेंजिंग होता है और इस मैच में भी ठीक ऐसा ही हुआ. “
Ranji Trophy: धोनी के साथी ने मचाया धमाल, भुवनेश्वर कुमार की यूपी के खिलाफ जमाया शानदार शतक
राहुल ने आगे कहा,” दूसरी पारी में हमने अच्छी शुरुआत की. हम चेज करने के काफी करीब थे लेकिन हम जीत नहीं सके. हमें भविष्य में थोड़ा और बेहतर करना होगा.” बता दें कि दूसरी इनिंग में भारत के लिए कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 39 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके मारे. उनके साथ आए यशस्वी जायसवाल 35 गेंदों में 15 रन बना सके. शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में लौटे. उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकले. वहीं, केएल राहुल ने 22, अक्षर पटेल ने 17 और अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने 13 रन बनाए.
अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत-पाकिस्तान जब एक ही ग्रुप में, फिर क्यों नहीं होगी दोनों की टक्कर, आखिर कब होगा मुकाबला
2 फरवरी से दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा. 5 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड ने पहले मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि इंग्लैंड जीत का सिलसिला बरकरार रखती है या टीम इंडिया जीत के साथ वापसी करने में कामयाब होती है.
.
Tags: India Vs England, Rahul Dravid, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 11:40 IST