खत्म हुआ इंतजार, राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कल

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार का इंतजार खत्म होने वाला है. मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को दोपहर 3.15 बजे राजभवन में होगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार शाम दिल्ली बुलाया गया है. वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे. मंत्रिमंडल की अंतिम सूची को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात संभव है.
अधिकतर विधायक जयपुर में डाले हैं डेरा
मंत्रिमंडल में इस बार पहली बार चुनकर आए विधायकों में से करीब सात विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. जयपुर में बीजेपी दफ्तर में मंत्री पद की कतार में खड़े विधायकों का आना-जाना लगा हुआ था. इसी कड़ी में, भीलवाड़ा के शाहपुरा से जीतकर आए लाला राम बैरवा, चितौड़गढ़ के कपासन से पांचवी बार विधायक बने अर्जुनलाल जीनगर पार्टी दफ्तर में अपनी आमद दर्ज करा चुके हैं. बीजेपी के अधिकतर विधायक जयपुर में डेरा डाले हुए हैं.
राजस्थान में तीन दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अब मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार भी खत्म होने वाला है.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 21:45 IST