खत्म हुआ इंतजार…सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ OTT पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां देखें ये फिल्म
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ (Ae Watan Mere Watan) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. ये मूवी इसी साल मार्च के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ एक पीरियड ड्रामा मूवी है. दिलचस्प बात ये है कि सारा अली खान की मर्डर मिस्ट्री ‘मर्डर मुबारक’ देशभक्ति फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से ठीक 6 दिन पहले नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर भी जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में सारा के डायलॉग्स भी सुनाई दे रहे हैं. वह कहती हैं, ‘नमस्ते देशवासियों, तैयार हो जाइए अग्रेजों से आजादी की आखिरी लड़ाई के लिए. मैं हूं ऊषा और ये है देश का रेडियो.’
इस दिन रिलीज होगी ‘ऐ वतन मेरे वतन’
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘देश की कहानी उषा की जुबानी. वर्ल्ड रेडियो डे पर. ऐ वतन मेरे वतन 21 मार्च, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.’ सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को कन्नन अय्यर और दरब फारूकी ने लिखा है. वहीं, इसका निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम होगी.
इमरान हाशमी भी फिल्म में आएंगे नजर
सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका कैमियो होगा. देशभक्ति फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा अली खान के अलावा सचिन खेडकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव और आनंद तिवारी जैसे सितारे नजर आएंगे. वहीं, सारा अली खान की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को स्ट्रीम होगी.
.
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 14:51 IST