‘खराब प्लानिंग, खराब मैनेजमेंट’: पाकिस्तानी दिग्गज ने वर्ल्डकप आयोजन को लेकर BCCI को कोसा

हाइलाइट्स
हफीज बोले, अब तक टूर्नामेंट में पुअर प्लानिंग नजर आई है
आप छोटी मानसिकता से कभी बड़े फैसले नहीं ले सकते
करीब 100 दिन पहले ही BCCI कार्यक्रम जारी कर पाया था
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत को अभी एक सप्ताह से भी कम समय हुआ है लेकिन टूर्नामेंट के दौरान और इससे पहले कथित मिसमैनेजमेंट को लेकर कुछ लोग सवाल उठाने से नहीं चूक रहे. बता दें, इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सिर्फ 100 दिन पहले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की लेकिन सुरक्षा जैसे कारणों से उसे इस कार्यक्रम में बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा. इसमें भारत और पाकिस्तान के महत्वपूर्ण मैच (India vs Pakistan)की तारीख में बदलाव भी शामिल था.
टूर्नामेंट के वार्मअप मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गए और टीमों को महत्वपूर्ण अभ्यास से वंचित होना पड़ा. टीम इंडिया के तो दोनों वार्मअप मैचों को बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द करना पड़ा. पड़ोसी देश पाकिस्तान ने उसके फैंस और पत्रकारों को वीजा जारी करने में देर का मुद्दा भी उठाया. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच के दौरान खाली नरेंद्र मोदी स्टेडियम की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. यहां तक कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भी स्टेडियम का एक हिस्सा खाली नजर आया था. इसके लिए बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था.
कुलदीप क्यों वनडे में हो रहे इतने सफल? गेंदबाजी में क्या बदला? एक-एक बात बताई
पाकिस्तानी फैंस/पत्रकारों को वीजा जारी करने में देर और टिकट को लेकर बदइंतजामी के मु्द्दे पर पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने BCCI को आड़े हाथ लिया. हफीज यह कहने से भी नहीं चूके कि ऐसे वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए मानसिकता में बदलाव की जरूरत है.
एक न्यूज चैनल से बातचीत करत हुए हफीज ने कहा, ‘ओवरऑल वर्ल्डकप हमने चार दिन में देख लिया. अभी तक मुझे आयोजकों की ओर से पुअर ऑर्गनाइजेशन लगी, पुअर प्लानिंग लगी.दूसरा सबसे बड़ा मसला तो मुझे इसमें नजर आया है, वह यह कि क्राउड का रिस्पांस अच्छा नहीं है. जब आप किसी ग्लोबल टूर्नामेंट को करवाते है तो आपको अपना दिमाग भी ग्लोबली डिसीजन के लिए रखना होता है. आप छोटी ज़ेहनियत (मानसिकता) के साथ कभी भी बड़े फैसले नहीं ले सकते.’ हफीज ने इसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट X (पूर्व नाम ट्विटर) पर शेयर किया है.
World Cup: दिग्गज क्रिकेटर को पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने से रोका, करते रहे इंतजार, ये है पूरा मामला
Poor administration & coordination witnessed so far in this #CWC23 #GameOnHai pic.twitter.com/QS7jxvJMPo
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) October 9, 2023
बता दें, हफीज पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए उन्होंने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 खेले हैं. टेस्ट में 3652 रन व 53 विकेट, वनडे में 6614 रन व 139 विकेट और टी20I में 2514 रन व 61 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.
.
Tags: BCCI, Cricket news, India Vs Pakistan, Mohammad hafeez, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 09:02 IST