खाटूश्यामजी लक्खी मेला, श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग रहेगी फ्री, डीजे या लाउड स्पीकर रहेगा बैन, जानें सबकुछ
राहुल मनोहर.
सीकर. बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होने वाला है. श्याम का मुख्य मेला 20 मार्च को होगा. इस दिन धूमधाम के साथ लखदातार (Baba Shyam) का जन्मदिन मनाया जाएगा. आंकड़ों के अनुसार बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में हर साल 25 से 30 लाख श्रद्धालु आते हैं. बाबा के मेले में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होने के कारण है इस मेले को लक्खी मेला कहा जाता है. पिछली बार कोरोना एडवाइजरी की वजह से फाल्गुन लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम थी.
इस बार 2024 के श्याम वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में 30 से 35 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर आप दोस्तों या परिवार के साथ बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जी आ रहे हैं तो आने से पहले ये मुख्य जानकारियां आपको पता होना चाहिए. इस बार सीकर जिला प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने मिलकर भक्तों की सहुलियत को लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं.
किसी भी श्याम जत्थे और श्रद्धालुओं द्वारा मेले के दौरान डीजे या लाउड स्पीकर लाना पूरी तरह बैन है. सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया कि हरियाणा और नीमकाथाना के रास्ते से आने वाले डीजे को खंडेला मोड़ तक तथा जयपुर, अजमेर और रेनवाल रोड की तरफ से आने वाले डीजे को सीतारामपुरा जोहड़ी तक ही प्रवेश की अनुमति रहेगी.
बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में दूर दूर से भक्त अपने निजी वाहनों और बस के माध्यम से खाटूश्याम जी आते है. खाटू नागरपालिका की आबादी मात्र 10 हजार के आसपास है. क्षेत्रफल की दृष्टि से भी शहरी भाग काफी अधिक छोटा है. इस कारण हर बार पार्किंग के लिए भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस बार प्रशासन में भक्तों की समस्या का समाधान करते हुए मेले में सभी निजी और सरकारी पार्किंग नि:शुल्क की है. ये नि:शुल्क पार्किंग 52 बीघा मैदान, सीतारामपुरा जोहड़ी, अलोदा रोड और श्रीधाम धर्मशाला के पास रहेगी. नो-व्हीकल जोन में किसी भी प्रकार के वाहन को एंट्री नहीं मिलेगी.
जिला कलेक्टर चौधरी ने सभी श्याम भक्तों से विनम्र अपील है कि खाटूश्यामजी मेले में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी श्याम भक्त अपने जूते चप्पल को गाड़ी में ही छोड़कर आए और सुगम दर्शन व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. इससे पहले आयोजित मेले में श्याम वक्त जूते चप्पल पहनकर मंदिर के बाहर जाकर उन्हें निकाल देते थे. उसके बाद भक्त चप्पल जूतों में उलझ कर गिर जाते थे. इसके साथ ही प्रशासन को भी व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आती थी.
श्याम वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में श्याम कुंड बंद रहेगा. भंडारे की अनुमति एसडीएम से लेनी होगी. रसद विभाग टीम दुकानों पर जांच करेगी. छोटी कांच के इत्र की शीशी पर पूर्णतया बैन रहेगा. 8 फीट से ऊपर के झंडा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. एमआरपी से ज्यादा राशि वसूलने वालों पर कार्रवाई होगी. मेले में मॉनिटरिंग के लिए अफसरों को 30 वायरलेस सैट दिए जाएंगे. इसके साथ ही साफ सफाई पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा.
.
Tags: Khatu Shyam Yatra, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 09:36 IST