खादी के कपड़ों और ब्यूटी उत्पादों पर मिल रही भारी छूट, त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं यह उत्पाद

निखिल स्वामी/ बीकानेर. खादी में अब कपड़ो के बाद नए नए ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में आए हैं. कपड़ो में जहां 25 प्रतिशत की छूट मिल रही है तो वहीं खादी के ब्यूटी प्रोडक्ट यानी कॉस्टमेटिक आइटम पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है. यहां बीकानेर के रानीबाजार स्थित खादी मंदिर में कई तरह की वैरायटी के ब्यूटी प्रोडक्ट मिल रहे है. इन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए महिलाएं और पुरुष आ रहे है.
काफी सस्ती कीमत
खादी की प्रोजेक्ट मैनेजर कनुप्रिया गोयल ने बताया कि यहां के ब्यूटी प्रोडक्ट काफी अच्छे है और इनमें बिल्कुल केमिकल नहीं होता है. साथ ही इन प्रोडक्ट की क्वांटिटी भी ज्यादा रहती है. यह प्रोडक्ट 80 रुपए से लेकर 300 रुपए तक बड़ी आसानी से मिल जाते है. यह ब्यूटी प्रोडक्ट चेहरे और शरीर की त्वचा के लिए पूरी तरह सही और फायदेमंद है. खादी की ट्रैवल किट भी है. जिससे ट्रैवल करते समय चेहरा खराब न हो इसके लिए कुछ प्रोडक्ट भी इसमें मिलते है. आजकल जहां महिलाएं ब्यूटी पार्लर में हजारों और लाखों रुपए खर्च कर देती है, लेकिन फिर भी चेहरा साफ और त्वचा क्लियर नहीं होती है. ऐसे में खादी के ब्यूटी प्रोडक्ट बिना केमिकल के होने के कारण महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है.
खादी के यह कॉस्टमेटिक आइटम मिलते
वे बताती है कि खादी के कॉस्मेटिक में कई आइटम मिलते है. इनमें विभिन्न तरह की साबुन, शैंपू, कंडीशनर, तेल, मसाज ऑयल, फेस वॉश, स्क्रब, फेसपैक, हैंड वॉश, हेयर जैल, बॉडी वॉश, चूर्ण पाउडर, फेशियल सीरम, चारकोल फेस वॉश, खादी ट्रैवल किट, उबटन, मुल्तानी मिट्टी, फेयरनेस स्क्रब सहित कई तरह की कोस्टमेटिक चीजे मिलती है.
.
Tags: Bikaner news, Hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 22:21 IST