खादी परिधान युक्त स्वयं का कटआउट देख मीडिया के मित्रवत रिश्ते के प्रति आत्मविभोर हुए गहलोत

निराला समाज@जयपुर। तीसरे कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ पर नववर्ष की तीसरी तारीख को मीट द प्रेस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेट किया गया खादी परिधान युक्त कटआउट देख मीडिया के मित्रवत रिश्ते के प्रति आत्मविभोर हुए बिना नहीं रह सकें गहलोत। पत्रकारों के प्रति मीडिया फ्रैंडली राजस्थान के मुख्यमंत्री को कटआउट भेट किया निराला समाज के सम्पादक प्रेम शर्मा ने।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजनीति में वे शुरू से मीडिया फ्रैंडली रहे हैं और अंतिम सांस तक भी इस रिश्ते को निभाएंगे। गौरतलब है कि गहलोत के रिश्ते मीडिया जगत से किस तरह के है यह किसी से छूपे नहीं है। यही वजह है कि पूरे मीट द प्रेस कार्यक्रम में गहलोत हंसी-ठिठोली के मूंड में नजर आए और मीडिया घरानों और मीडिया पर चुटकी लेने से भी नहीं चूकें।

पत्रकार प्रेम शर्मा ने इस अवसर पर स्वयं अशोक गहलोत का आदमकद खादी परिधान युक्त कटआउट भेट किया उसने मीडिया और अशोक गहलोत के फ्रैंडली रिश्ते पर ठप्पा लगा दिया। मीडिया की ओर से भेट किए गए चित्र के माध्यम से मीडिया जगत का संदेश अशोक गहलोत को ही नहीं बल्कि अन्य राजनेताओं को भी गया है कि मीडिया भी गहलोत के प्रति दोस्ताना अंदाज निभाने में कहीं पीछे नहीं हैं। यह अलग बात है कि तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ से ही गहलोत मीडिया को लेकर चुटकी लेते आए हैं। लेकिन मीडिया से उन्होंने कभी अपने आप को अलग नहीं रखा।
गहलोत का आदमकद कटआउट कोरोनो की दूसरी लहर के दौरान प्रेम शर्मा के द्वारा स्वयं का बनाया हुआ था और इसे पूर्ण करने में शर्मा के बच्चों का सहयोग रहा। यह कटआउट 3 मई को जन्मदिन के अवसर पर देने का था लेकिन उस समय स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना की वजह से क्वारेटाईन थे,जिसके चलते यह चित्र भेट किया गया राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीट द प्रेस के दौरान। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा,महासचिव रामेन्द्र सिंह सौलंकी के साथ प्रबंध समिति सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार साथी मौजूद रहें।