खिड़की से धक्का देने की कोशिश… 2 बार मरते-मरते बचे Orry? स्टारकिड्स के फेवरेट का दुखड़ा सुन हंस पड़े सलमान खान

मुंबईः बिग बॉस 17 का माहौल तब बदल गया, जब स्टारकिड्स और स्टार्स के फेवरेट ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि ने बिग बॉस हाउस में हलचल मच गई. शो के स्टेज में जब ओरी पहुंचे तो सलमान खान उनके साथ जमकर मस्ती करते दिखे. बी-टाउन सेलेब्स के बीएफएफ और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी के बारे में जानकर खुद सुपरस्टार सलमान खान अचंभित हो गए. लेटेस्ट प्रोमो में, ओरी को घर में जाते हुए देखा गया और कंटेस्टेंट्स को अपना परिचय देते है, ”नमस्ते दर्शकों। मेरा नाम ओरी है.” अंकिता लोखंडे ने ओरी को हग किया.
शो में सलमान खान ओरी से पूछते हैं, ”क्या पार्टी अटेंड करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं?” इसके जवाब में ओरी ने कहा, ”मुझे पैसा नहीं मिलता है पार्टी में शामिल होने के लिए पर… मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते हैं.” ओरी का जवाब सुन सलमान खान हैरान हो जाते हैं और कहते हैं- मैनेजर? इस पर ओरी कहते हैं- जी हां मेरे पास कुल 5 मैनेजर हैं जो मेरे प्रोफेशनल और पर्सनल चीजों को मैनेज करते हैं. ओरी, तुम करते कया हो?, यह सवाल भी सलमान खान ने पूछा.
इस पर, ओरी ने जवाब दिया कि वह बहुत सारी चीजें करते है और कहा, “मैं सूरज के साथ उठता हूं और चंद्रमा के साथ सो जाता हूं.” इसी दौरान ओरी ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार मारने की कोशिश की जा चुकी है. ये सुनकर सलमान खान थोड़ी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद ओरी इसके पीछे की जो कहानी बताते हैं उसके बारे में सुनकर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
ओरी ने बताया कि उन्हें दो बार मारने की कोशिश की जा चुकी है. ओरी ने बताया कि एक बार वो हैलोवीन पार्टी में डांस कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें किसी ने जोर से धक्का मारा और वह खिड़की से गिरते-गिरते बचे. दोस्तों ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें अपनी तरफ खींच लिया. सलमान ने इसका वीडियो भी दर्शकों को दिखाया. एक और किस्से के बारे में बात करते हुए ओरी ने बताया कि एक बार उनकी बेस्ट फ्रेंड उन्हें अपने साथ पार्टी में लेकर गई. उनकी आइसाइट काफी वीक है. उन्होंने एक के बाद एक कई शॉर्ट्स लिए जिससे वह ड्रिजी महसूस करने लगे.
अचानक किसी ने फिर उन्हें धक्का देने की कोशिश की, लेकिन जैसे-तैसे वह बच गए और घर पहुंचे. सलमान खान ने जैसे ही ओरी की बात सुनी वह जोर-जोर से हंसने लगे. बता दें, ओरी का असली नाम ओरहान अवत्रामानी है. बॉलीवुड पार्टियों में स्टार्स किड्स के साथ फोटो और वीडियोज के चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं. वह बिग बॉस 17 के घर में वाइल्डकार्ड के रूप में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
.
Tags: Bigg boss, Bollywood, Entertainment, Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 08:55 IST