खुशखबरी! कोटा से होकर गुजरेंगी ये दो स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें रूट

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, जो वाया कोटा चलेंगी. इनमें गाड़ी संख्या 09331/09332 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर और गाड़ी संख्या 09333/09334 डॉ. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली-डॉ.अम्बेडकर नगर शामिल हैं.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्पेशल दो ट्रेनें चलाई गई हैं. जिनके चलने से यात्री भीड़ कम होगी. इसके तहत गाड़ी संख्या 09331/09332 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर के मध्य स्पेशल ट्रेन इंदौर से 21.08.2023 को एवं नई दिल्ली से 22.08.2023 को चलेगी. इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 21 कोच होंगे. वहीं गाड़ी संख्या 09333/09334 डा. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली-डा. अम्बेडकर नगर के मध्य स्पेशल ट्रेन इंदौर से 22.08.2023 को एवं नई दिल्ली से 23.08.2023 को चलेगी. इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 24 कोच होंगे.
इस रूट पर चलेगी ट्रेन
यह दोनों स्पेशल ट्रेनें कोटा मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी एवं भरतपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर अपने-अपने गन्तव्य को जाएंगी. मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सीजन में स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से भी अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
.
Tags: Indian Railways, Kota news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 10:55 IST