खुशखबरी! राजस्थान के एक और स्टेशन पर रुकेगी अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

जयपुर. राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. हरियाणा में गुरुग्राम और रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान के एक और स्टेशन गांधीनगर पर रुकेगी. यह ठहराव 18 जनवरी से प्रभावी होगा. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.
सप्ताह में 6 दिन चलने वाली अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस का नया ठहराव जयपुर के गांधी नगर स्टेशन पर दिया गया है. 12 जनवरी को जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर के एकदिवसीय दौरे पर आए थे, तब क्षेत्र के लोगों ने उनसे मांग की थी. रेल मंत्री वैष्णव ने भी ट्रेन के ठहराव को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था. रेलवे बोर्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव के आदेश जारी किए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, ट्रेन नंबर 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 जनवरी से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर 7.58 बजे आगमन एवं 8.00 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 जनवरी से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर 21.53 बजे आगमन एवं 21.55 बजे प्रस्थान करेगी.
रेलवे ने इस संबंध में अपने एक ट्वीट में कहा, ‘रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा प्रयोगात्मक आधार पर रेलगाड़ी सं. 20977/20978 को गाँधी नगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.’
.
Tags: Indian Railways, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 21:35 IST