खुशखबरी! ITI पास स्टूडेंट् का होगा प्लेसमेंट, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत, जानें पूरी डिटेल
पीयूष पाठक/अलवर. अलवर शहर सहित जिले भर में आईटीआई से पास आउट स्टूडेंट के लिए नौकरी का अनोखा अवसर है. जो लंबे समय से जॉब का इंतजार कर रहे हैं. अब आने वाले दिनों में उन्हें अलग-अलग क्षेत्र में जॉब मिलने के आसार मिलने वाले हैं. अलवर की आईटीआई कॉलेज में आने वाले दिनों में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाने वाला है. जिसमे जेसीबी इंडिया लिमिटेड कंपनी हिस्सा लेगी. आईटीआई से पास आउट अलग-अलग क्षेत्र में स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर करेगी.
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर को स्थानीय आईटीआई कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होगा. इस प्लेसमेंट में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक टूल, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर इंस्ट्रूमेंट, मैकेनिक इलेक्ट्रिक, मोटर व्हीकल मशीन, मैकेनिक वायरमैन के इच्छुक जिन्होंने आईटीआई, जो 2020, 2021, 2022 और 2023 सरकारी आईटीआई से पास आउट हैं. उन सभी को जेसीबी इंडिया लिमिटेड कंपनी के मार्फत जॉब उपलब्ध करवाई जाएगी.
भविष्य को संवारने का मौका
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी उम्र 18 से 25 के मध्य है वो हिस्सा ले सकते हैं. अप्रेंटिस के लिए मूल दस्तावेजों के साथ कैंडिडेट हिस्सा ले सकते हैं. प्राचार्य ने बताया कि आधार कार्ड 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, आईटीआई से पास आउट मार्कशीट सहित सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर प्लेसमेंट के दिन आए. यह उन सभी स्टूडेंट्स के लिए अपने भविष्य को संवारने का मौका है. जो कई दिनों से जॉब अपॉर्चुनिटी के लिए इंतजार कर रहे थे.
.
Tags: Alwar News, Bihar News, Education news, Job, Local18
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 16:53 IST