खूंखार गेंदबाज ने डेब्यू मैच में मचाया कोहराम, बेबी डिविलियर्स हुए फेल, 8 बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंचे

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 के नए कप्तान मिचेल मार्श की अगुआई में बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 111 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 21 साल के युवा लेग स्पिनर तनवीर संगा ने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके. साउथ अफ्रीका के 8 बैटर दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 226 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मार्श के अलावा टिम डेविड ने भी अर्धशतक जड़ा. जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 15.3 ओवरों में 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. तेंबा बावुमा शून्य के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार हुए. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसेन ने स्कोर को 47 रन तक पहुंचाया. डुसेन 21 रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार हुए. मैच में बेबी डिविलयर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस भी उतरे, लेकिन वे 6 गेंद पर 5 रन बनाकर तनवीर संगा का शिकार हुए.
3 बड़े झटके दिए
तनवीर संगा ने साउथ अफ्रीका को लगातार 3 झटके दिए और स्कोर 5 विकेट पर 69 रन हो गया. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और पूरी टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई. ओपनर बैटर रीजा हेंड्रिक्स ने 43 गेंद पर 56 रन बनाए. 5 चौका और 2 छक्का जड़ा. मार्कस स्टोइनिस ने 3 और स्पेंसर जॉनसन ने 2 विकेट झटके. सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 सितंबर को खेला जाएगा.
बाबर आजम हुए और खूंखार, विराट कोहली के 2 रिकॉर्ड को किया धराशायी, कप्तान ने 5 बड़े कारनामे भी किए
इससे पहले कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. मार्श ने 49 गेंद पर 188 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 92 रन बनाए. 13 चौका और 2 छक्का जड़ा. वहीं टिम डेविड ने 28 गेंद पर 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. स्ट्राइक रेट 229 का रहा. 7 चौका और 4 छक्का लगाया.
.
Tags: Australia, Mitchell Marsh, South africa
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 08:04 IST