खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज 27 दिसंबर से | Sports and Cultural Competition#Educationdepartment#

शिक्षा विभाग की ओर से 48वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज 27 दिसंबर से होगा।
जयपुर
Published: December 18, 2021 09:14:39 pm
शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कार्मिक ले सकेंगे भाग
जयपुर
शिक्षा विभाग की ओर से 48वीं राज्य स्तरीय शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज 27 दिसंबर से होगा। 30 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी विभाग ने संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा भरतपुर को दी है। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, बॉलीवॉल, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल के साथ ही गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के साथ 100 मीटर से लेकर 1600 मीटर की दौड़ की स्पद्र्धाएं आयोजित की जाएगी। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुगम संगीत, एकाभिनय, एकलनृत्य, हारमोनियम, तबला, ढोलक और झांझ वादन के साथ विचित्र वेशभूषा में कार्मिक अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों की पालना की जाएगी।

खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आगाज 27 दिसंबर से
विजेता हुए पुरस्कृत
जयपुर। एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय आर्ट एक्सप्रेस का शनिवार को समापन हुआ। पहले दिन शुक्रवार को निबंध लेखन, रंगोली,मेहंदी और कार्ड मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन शनिवार को वाद विवाद प्रतियोगिता,कविता पाठ तथा आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर के लगभग सभी महाविद्यालयों की भागीदारी रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने समाज में मीडिया के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेनू जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इंदु शर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।

जयपुर।
कानोडिया पीजी महिला महाविद्यालय के सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट एंटरप्रेन्योरशिप क्लब एवं सुकृति आर्ट एंड क्राफ्ट की ओर से चल रहे उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में छात्राओं को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न उद्यमिता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय के सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट के तहत लाभान्वित स्टार्टअप कार्यक्रमों की भागीदार 6 छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए।

अगली खबर