National
गंगा दशहरा निर्जला एकादशी पर सांकेतिक स्नान, हरिद्वार में नहीं होगा बाहरी लोगों का प्रवेश

हरिद्वार (दीपक शर्मा)। गंगा दशमी निर्जला एकादशी पर हरिद्वार में बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं होगा। इस बार कोविड 19 की दूसरी लहर के चलते गंगा स्नान भी सांकेतिक होगा।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोराना महामारी को देखते हुए इस.बार लोग घरों मे रहकर ही सांकेतिक स्नान करें।गौरतलब हैं कि हर साल लाखों भक्त गंगा दशमी एवं निर्जला एकादशी पर स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। हरिद्वार की सीमा से. ही उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। किसी ने जबरन हरिद्वार में प्रवेश कर गंगा स्नान की कोशिश की तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।