गंगा शहर और भीनासर के गेंदा के फूल हैं फेमस, शादियों के सीजन में बढ़ जाती है इनकी डिमांड

निखिल स्वामी/बीकानेर. बीकानेर में कई तरह के फूलों की खेती होती है. इनमें से गेंदे के फूल की खेती भी बड़ी संख्या में होती है. ऐसे में यहां गेंदे के फूल की वैरायटी भी अलग होती है और आम गेंदे के फूल के साइज से थोड़ा बड़ा साइज होता है. इन दिनों खेतों में गेंदे के फूल की महक छाई हुई है.
बीकानेर के गंगा शहर और भीनासर के गेंदे का फूल काफी प्रसिद्ध है. यहीं से पूरे शहर में गेंदे के फूल की सप्लाई होती है. कई बार तो यहां के गेंदे का फूल दूसरे शहरों में भी जाता है. यहां का गेंदे का फूल सामान्य से थोड़ा बड़ा होता है. यह दिखने में भी काफी खूबसूरत है.
5 से 7 क्विंटल तक निकाला जाता है गेंदा
किसान हनुमान गहलोत ने बताया कि ढाई बीघा में गेंदे के फूल की खेती की है. अभी शादियों के सीजन चल रहा है तो 50 रुपए किलो बेच रहे है. फिर खरमास यानी मलमास शुरू होते ही मांगलिक कार्यक्रम नहीं होते है तो गेंदे के फूल के भाव कम हो जाते है. जो 30 रुपए किलो तक हो जाते है. इसके बाद जनवरी के बाद सावे शुरू होंगे तो फिर से गेंदे के फूल के भाव बढ़ जाएंगे. यहां एक दिन में 5 से 7 क्विंटल गेंदा निकाला जाता है.
ज्यादा सर्दी में खत्म हो जाता है गेंदा का फूल
वे बताते है कि पिछले साल तो सवा लाख की इनकम हुई थी, लेकिन इस बार डेढ़ से दो लाख की इनकम होने की उम्मीद है. इस बार सभी चीज मौसम पर निर्भर है. इस बार लगता है सर्दी का असर कम होगा तो गेंदे के फूल को ज्यादा खिलने की संभावना रहेंगी. सर्दी ज्यादा पड़ने से यह गेंदा खत्म हो जाता है.
.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 15:28 IST