गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को भारत से बड़ी उम्मीद, विदेश मंत्री ने लगाई ये गुहार | Pakistan wants to restore trade relations with India, Pakistan Foreign Minister said, neighbors cannot change

370 हटाने के बाद से बंद है व्यापार
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार बंद है। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपनी राजनयिक गतिविधि भी काफी कम कर दी है। पाकिस्तान का कहना था कि भारत के साथ बातचीत शुरू करने की शर्त के तौर पर उसे (भारत को) कश्मीर में अपने ‘एकतरफा’ कदमों को वापस लेना होगा। हालांकि, भारत ने इस सुझाव को खारिज कर दिया है।
भारत का कड़ा रुख
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिंगापुर दौरे पर पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए कहा, भारत अब आतंकवाद के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं करेगा। एस. जयशंकर ने कहा कि हर देश चाहता है उसका पड़ोसी देश से संबंध अच्छा हो, लेकिन भारत का ये दुर्भाग्य है कि भारत का पड़ोसी पाकिस्तान है। आतंकवाद के मुद्दे पर भारत अब ये नहीं कहेगा कि आइए अपनी बातचीत जारी रखें।
तीन बातों से जानिए संबंधों में सुधार की उम्मीद
1. पाकिस्तान में हालिया चुनाव के बाद शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बने हैं। उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का भारत के साथ संबंधों को लेकर सुधारवादी रवैया रहा है।
2. पीएमएल-एन ने अपने चुनाव घोषणापत्र में ‘भारत के साथ शांति के संदेश’ का वादा किया है, हालांकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की शर्त भी रखी है।
3. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा भी लिया था। अब उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी।