गजब! इस शख्स के पास कई रियासतों के रेवेन्यू स्टांप, घर पर ही बना दिया संग्रहालय

रवि पायक/भीलवाड़ा. शहर के एक युवक को स्टांप पेपर रखने का कुछ ऐसा जुनून है कि राजस्थान सहित देश भर की तमाम रियासतों के स्टांप पेपर उसने जमा किए हुए हैं. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी के रहने वाले सत्यम गोयल ने भाई और दादाजी के साथ मिलकर घर पर ही एक संग्रहालय बनाया है, जिसमें उन्होंने राजा महाराजाओं के समय के रेवेन्यू स्टांप पेपर जमा किए हुए हैं.
दरअसल, सत्यम के पास राजस्थान सहित देश की अलग-अलग रियासतों के साथ मध्य प्रदेश, पंजाब और ईस्ट इंडिया कंपनी के रेवेन्यू स्टांप का कलेक्शन है, जो अपने आप में खास है. ये जल्दी कहीं और देखने को नहीं मिलता है. सत्यम का कहना है कि हमने हमारे घर पर दादाजी और भाई के साथ मिलकर संग्रहालय बनाया है, जिसमें हमने कोर्ट के रेवेन्यू स्टांप का संग्रह किया है. पुराने दौर में राज्य नहीं हुआ करते थे, बल्कि राजा महाराजाओं के समय में अलग-अलग रियासतें होती थी और वहां उन रियासतों के अनुसार रेवेन्यू स्टांप चलते थे. हालांकि, वह सब अब बंद हो चुके हैं.
इन रियासतों के स्टैंप मौजूद
सत्यम के पास अब तक ईस्ट इंडिया कंपनी, अलवर स्टेट, करौली स्टेट, शाहपुरा स्टेट, जोधपुर-जैसलमेर स्टेट, ग्वालियर स्टेट, जींद-नभा स्टेट सहित देश के अलग-अलग रियासतों के स्टांप मौजूद हैं. वहीं जूनागढ़ स्टेट, जसधन स्टेट, ताल राज्य, ईडर स्टेट, मौरवी स्टेट, गोल्डन स्टेट, नंदगांव स्टेट, सौराष्ट्र, राजकोट, केरल, भावनगर दरबार सहित देश की कई रियासत के स्टांप भी मौजूद हैं.
बैंक के चेक भी करते हैं जमा
सत्यम ने बताया कि इसके अलावा अब हम कुछ नया कर रहे हैं, जिसमें जो बैंक किसी अन्य बैंक के साथ मर्ज हो चुके हैं और जिनके चेक आना बंद हो गए हैं, हम उनको भी इकट्ठा कर रहे हैं. क्योंकि बैंक मर्ज या बंद होने के बाद वैसे चेक बनने भी बंद हो जाते हैं, इसलिए यह भी अपने आप में खास है.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 23:37 IST