गजब! रेगिस्तान में उगा दिया गुलाब का फूल, हाथी के पैर जितना लंबा, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

मनमोहन सेजू/बाड़मेरः- यूं तो किसी भी रेगिस्तान को देखा जाए, तो वहां दूर-दूर तक रेत ही रेत नजर आती है. यहां हरियाली नाम की चिड़िया का नामो-निशान तक नहीं मिलता है. लेकिन कुछ पौधे रेगिस्तान को फूलों की जीवंत घाटी में बदल सकता है. यूं तो थार के रेगिस्तान में गुलाब नहीं खिलते हैं. लेकिन थार का गुलाब कहे जाने वाला अडेनियम इन दिनों फूलों से गुलजार है. यह हाथी के पैर जितना लम्बा और बोंसाई जितना छोटा पौधा यहां उगा सकते हैं.
रेगिस्तानी गुलाब नाम से फेमस
पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर में थार का गुलाब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह गुलाब न केवल खुशबू से, बल्कि आकार व लम्बाई की वजह से भी काफी चर्चित है. अडेनियम ओबेसम को आमतौर पर रेगिस्तानी गुलाब कहा जाता है. यह रेगिस्तानी गुलाब अपने शानदार दिखावटी फूलों के लिए जाना जाता है, जो आमतौर पर गुलाबी या लाल रंग का होता है. व्यास में ये 3 इंच तक होता है.
अत्यधिक सुगंधित होते हैं फूल
रेगिस्तानी गुलाब के फूल तुरही के आकार के होते हैं और इनमें पांच पंखुड़ियां होती हैं, जो एक तारे के आकार में दिखाई देती है. ये फूल अत्यधिक सुगंधित होते हैं. मधुमक्खियों और तितलियों सहित विभिन्न प्रकार के परागणकों को ये फूल आकर्षित करता है. डेजर्ट रोज के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि एडेनियम ओबेसम का फूल हाथी के पैर जितना लंबा या बोन्साई जितना छोटा पौधा उग सकता है.
ये भी पढ़ें:- धरती पर अमृत है ये चमत्कारी पौधा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ, फूल ही नहीं…फल भी है गुणकारी
कीमत करीबन 30 हजार रुपए
बाड़मेर शहर के रॉय कॉलोनी निवासी पर्यावरण विद आनंद माहेश्वरी पिछले लम्बे समय से अडेनियम के पौधों को अपने बगीचे में लगा रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि अडेनियम की उम्र लगभग 30 साल होती है. लेकिन इनकी ऊंचाई महज 2 से 5 फिट तक रहती है. 30 साल के थार के गुलाब की बाजार में कीमत करीबन 30 हजार रुपए होती है. वह बताते हैं कि इस पौधे को अलग-अलग आकार भी दे सकते हैं.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:50 IST