गजब! लड़कियों के बालों से भी लंबी है इस शख्स की दाढ़ी,
निखिल स्वामी/बीकानेर. बीकानेर के युवा अपनी प्रतिभा से विदेशों तक भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. ऐसा ही एक युवा है जिसकी दाढ़ी के दीवाने विदेशों तक हैं. हम बात कर रहे हैं बीकानेर के चंद्रप्रकाश व्यास की. चंद्रप्रकाश का दावा है कि उनकी दाढ़ी राजस्थान में सबसे लंबी है. उन्होंने बताया कि यहां भी उन्होंने बियर्ड प्रतियोगिता में भाग लिया है, उन्हें सबसे लंबी दाढ़ी का खिताब मिला है. उनके बियर्ड लुक को देखकर अब शहर के युवा भी बियर्ड लुक रख रहे हैं. चंद्रप्रकाश का सपना है कि वे सबसे लंबी दाढ़ी बनाकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करें.
चंद्रप्रकाश ने बताया कि पिछले 7 साल से दाढ़ी नहीं कटवाई है. उनकी दाढ़ी करीब तीन फीट की है. राजस्थान में होने वाली मिस्टर बीकाना प्रतियोगिता को देखते हुए उनका रुझान बढ़ा है. कई बियर्ड प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें भाग लेकर फिर उनका शौक बढ़ता गया. दाढ़ी रखने का शौक था जो अब प्रोफेशन में बदल गया है. चंद्रप्रकाश ने बताया कि वे कोलायत के हॉस्पिटल में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं और वे रोजाना 50 किलोमीटर बस में अपडाउन करते हैं. वे बताते है कि वे जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो दाढ़ी पर कपड़ा लपेट लेते हैं, ताकि दाढ़ी पर धूल मिट्टी नहीं लगे.
ऐसे करते हैं दाढ़ी की देखभाल
लंबी दाढ़ी को रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. वे महीने में एक बार मुल्तानी मिट्टी, आंवला, छाछ से दाढ़ी को धोते हैं. वे बताते हैं कि वे नहाने के समय कंडीशनर लगाते हैं. 15 दिनों में एक बार शैम्पू लगाते हैं. नहाने के बाद नारियल और तिल्ली का तेल लगाते हैं. करीब-करीब आधे घंटे तक दाढ़ी को ठीक रखने के लिए लग जाता है. वे बताते हैं कि जिसके पास समय और धैर्य है वो बियर्ड लुक रख सकता है. वे बताते हैं कि शुरुआत में जब दाढ़ी रखता था तो घरवाले बहुत सुनाते थे, लेकिन धीरे धीरे जब भी बियर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने लगा तो घरवाले भी मान गए.
विटामिन सी का करते हैं सेवन
वे बताते हैं कि वे कभी भी फास्टफुड यानी बाहर बनी चीजों को नहीं खाते हैं. वे घर में बनी रोटी सब्जी को ही खाते हैं. विटामिन सी में आंवला का ज्यादा उपयोग करते है.
अब तक ये अवार्ड जीते
चंद्रप्रकाश ने बताया कि वे अब तक सात अवार्ड जीत चुके हैं. यह अवार्ड राजस्थान और भारत में हुई प्रतियोगिता में जीत चुके हैं. वे बताते हैं कि सबसे पहले उन्होंने 2017 में मूछ श्री का खिताब जीता था. इसके बाद गुडगांव में भारत बियर्ड क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सबसे लंबी दाढ़ी का खिताब जीता. 2020 में अमेरिका के टॉप 2 में रहे.
.
Tags: Bikaner news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 12:48 IST