गणगौर की बिंदोरी -मनाया सिंजारा


निराला समाज जयपुर । हर साल की तरह इस साल भी गणगौर का पर्व आस्था और उत्साह के साथ गणगौर महिला द्वारा मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर गणगौर क्लब की महिलाओं की ओर से गणगौर का सिंजारा मनाते हुए बिंदोरी निकाली गई।

गणगौर क्लब की अध्यक्ष क्रांति शर्मा ने बताया के क्लब की सखी महिलाओं ने भगवान शंकर – पार्वती के रूप में ईसर-गणगौर का पूजन किया और अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए कामना की। क्लब की सभी महिलाएं 16 श्रंगार कर
सज – धज कर ईसर गणगौर की सुंदरता के बीच नृत्य किया। ईसर गणगौर की बिंदोरी के.जी.बी के रास्ते से बड़ी धूम धाम से निकली जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई वही बिंदोरी पर पुष्पवर्षा कर बिंदोरी का स्वागत किया गया। क्लब की महिलाओं ने बताया के पीहर में आकर गणगौर पूजन करने वाली नव विवाहितों अथवा शीघ्र वैवाहिक जीवन में बंधने वाली युवतियों ने सिंजारा मनाया।