नागौर में स्कूल की छात्राओं ने पुलिस के जवानों को बांधी राखी, लिया सुरक्षा का वचन

कृष्ण कुमार/ नागौर. रक्षाबंधन का नाम सुनकर बहन के चेहरे पर मुस्कान खिलखिलाने लगती है क्योंकि यह दिन वर्षभर में बहन के लिए सबसे प्यारा होता है. उतना ही दिन यह भाई के लिए प्यारा होता है. लेकिन मेड़ता सिटी में पुलिस कर्मियों तथा छात्राओं के बीच एक अटूट रिश्ता बना. क्योंकि छात्राओं ने मिलकर पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और सुरक्षा का वचन लिया. वहीं पर पुलिस कर्मियों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर सुरक्षा का वचन दिया.
भाई-बहन के अटटू रिश्ते का पावन पर्व रक्षाबंधन आते ही बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधने पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित और गौरांवित महसूस करती हैं. इसी क्रम में आज विद्यालय की छात्राओं ने मेड़ता पुलिस थाने पहुंच सभी पुलिस जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर अपने साथ देश की सभी बेटियों की सुरक्षा का वचन लिया.
इसी पर्व के महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की छात्राओं ने पुलिस भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा क्योंकि पुलिस भाइयों के सहयोग से ही बालिकाएँ एवं महिलाएँ निजी स्थलों पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है, इसी कारण छात्राओं ने पुलिस स्टेशन पहुँच मेड़ता पुलिस वृत्त निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, एस.आई. नरेन्द्र सिंह, ए.एस.आई. श्रवण राम, शहर के समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांध उन्हें श्रीफल प्रदान किया.
इस अवसर पर वृत निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा का वचन दिया एवं सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य बलदेव राम धोलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम, स्वयं को पुलिस भाइयों की वजह से ही सुरक्षित एवं सहज महसूस करते है जैसा कि राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य ‘अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास’ को ये पुलिस के जवान चरितार्थ करते है. साथ ही यह बताया की यथार्थ में पुलिस ही हमारे सामाजिक स्तर पर सर्वत्र अमंगल की आरक्षी है.
.
Tags: Hindi news, Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Raksha bandhan
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 13:28 IST