क्या धोनी की जगह CSK में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? पूर्व क्रिकेटर गिनाई वजह, बोले- ‘IPL 2025 तक वो मिल जाए तो..’

हाइलाइट्स
आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को
ऋषभ पंत की वापसी आईपीएल 2024 में हो सकती है.
नई दिल्ली. भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफियों का मालिक बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. धोनी ने सिर्फ भारतीय टीम को खिताबी जीत नहीं दिलाई बल्कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को भी 5 बार ट्रॉफी का मालिक बनाया है. भले ही धोनी आईपीएल 2024 में टीम को लीड करेंगे लेकिन कहीं न कहीं टीम भविष्य के लिए नए कप्तान की तलाश में होगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने अगले कप्तान के लिए ऋषभ पंत की तरफ इशारा किया है.
दीपदास गुप्ता ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें आईपीएल 2025 तक ऋषभ पंत मिल जाए तो आश्चर्यचकित न हों. एमएस धोनी और ऋषभ पंत बहुत करीब हैं. जाहिर तौर पर ऋषभ, एमएस को पसंद करते हैं और एमएस भी उन्हें बेहद पसंद करते हैं. वे एक साथ काफी समय बिताते हैं. उनका कनेक्शन और ऋषभ की सोच बहुत समान है, यह देखते हुए कि वह बहुत आक्रामक और सकारात्मक है. वह हमेशा जीतने और न जाने क्या-क्या के बारे में बात करते रहते हैं.’
ऋषभ पंत IPL 2024 में कर सकते हैं वापसी
ऋषभ पंत क्रिकेट से लगभग एक साल से दूर हैं. 2022 के अंत में वे कार हादसे का शिकार हो गए थे. लेकिन अब आईपीएल 2024 में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. सौरव गांगुलने ने आगामी सीजन में उनकी वापसी को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि पंत आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
एयरपोर्ट पर पाकिस्तान टीम ने क्यों उठाया लगेज, क्या नहीं की किसी ने मदद? शाहीन अफरीदी ने बताया सच
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सीजन में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में थी. आईपीएल 2023 इस टीम के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ. अगले सीजन के लिए टीम ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है. अब देखना होगा कि 19 दिंसबर को होने वाले ऑक्शन में ये टीम किन प्लेयर्स पर हाथ आजमाती है.
.
Tags: Deep Dasgupta, IPL 2024, Ms dhoni, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 20:12 IST