Entertainment
‘गदर’ के बाद और ‘गदर 2’ से पहले, 6 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी सनी देओल-अमीषा पटेल की यह डिजास्टर फिल्म

05

डॉन लाल भाईसाहब दुबे की पत्नी सपना दुबे का किरदार प्रीति जिंटा ने निभाया है. अमीषा पटेल एक अभिनेत्री मल्लिका कपूर की भूमिका में हैं. वहीं, फिल्म के गाने जीत गांगुली, राघव सच्चर, अमजद नदीम, संजीव-दर्शन और नीरज पाठक द्वारा कंपोज की गई थी, जबकि गीत अमजद नदीम, शब्बीर अहमद, कुमार, नीरज पाठक और संजीव चतुवेर्दी द्वारा लिखे गए थे.