Rajasthan
unsafe and substandered food sample | अनसेफ-मानक के खेल में 50 हजार की जगह थमाए 5-5 हजार रुपए
जयपुरPublished: Jan 16, 2023 04:11:51 pm
स्लग
घी और पनीर में मिलावट की मुखबिर की सूचना सही मिली…मगर
सब हैडिंग
मुख्यमंत्री के फोटो सहित चस्पा हैं मिलावट की सूचना पर 50 हजार की राशि देने के होर्डिंग

विकास जैन जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री की मंशा पर शुरू की गई मुखबिर योजना भी अनसेफ और अमानक के खेल की भेंट चढ़ने लगी है। इस योजना के तहत प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के फोटो सहित बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर मुखबिर को 50 हजार रुपए की राशि दिए जाने का प्रचार किया जा रहा है। मुखबिर के जरिये सूचना के बाद जयपुर के एक मामले में घी और अलवर के एक मामले में पनीर में मिलावट पाई गई, लेकिन इन्हें अनसेफ के बजाय अमानक श्रेणी का बताकर 5-5 हजार रुपए की राशि थमाई गई।