Love in the time of algorithms: How dating apps have evolved in 2023 | अब प्यार भी ऑनलाइन! बड़े धोखे हैं इस राह में… फिर भी Dating Apps पर बढ़ रहा भरोसा, जानिए क्यों
Published: Mar 02, 2023 09:22:14 am
Online Dating Apps: डेटिंग ऐप पर ऑनलाइन चैटिंग या मीट का ट्रेंड चल रहा है और इंटरेस्ट बनने की वजह से लोग घंटों इस पर लगे रहते हैं। आजकल अधिकतर रिश्तों की शुरुआत स्मार्टफोन के जरिए हो रही है। भारत में ऑनलाइन डेटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोग दोस्ती और प्यार की खोज में बड़ी संख्या में डेटिंग एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘ऑनलाइन प्यार’ में भारतीयों का बढ़ा विश्वास!
Online Dating Apps: भारत में डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) पर युवाओं को रोमांस बढ़ता जा रहा है। कोविड महामारी के बाद से ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) साइट पर प्यार की रफ्तार तेज हुई है। अब ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर भी लोग पार्टनर खोजने लगे हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेट्रो सिटी से बाहर भी ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर लोग पार्टनर खोज रहे हैं। ऐसे में डेटिंग ऐप्स पर क्या भरोसा किया जाए, ये ज्यादातर लोगों का सवाल होता है। मगर कहते हैं कि भरोसा करने और बनाए रखने से ही कायम रहता है, जिनके साथ ज्यादा वक्त बिताने पर भी विश्वास टूट जाता है तो क्यों ना किस्मत को एक बार आजमाकर डेटिंग ऐप्स पर भी भरोसा किया जाए।