गर्मियां आते ही बढ़ी देसी फ्रिज की डिमांड, मिट्टी के बर्तन खरीदने के लिए लगी रहती है भीड़
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं : झुंझुनू की हवाई पट्टी सर्किल पर लगने वाली मिट्टी के बर्तनों की दुकानों पर इन दिनों लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. जैसे ही गर्मी की शुरुआत हो रही है वैसे ही लोगों को ठंडा पानी व खाने पीने की चीजों को ठंडा रखने के लिए मिट्टी के बर्तनों जरूरत पड़ने लगी है.
गर्मियों में रेगिस्तान का देशी फ्रिज मिट्टी के बर्तनों को ही मानते हैं. झुंझुनूं के हवाई पट्टी पर मिट्टी के बर्तन बचने वाली चंदा से बात की तो उन्होंने बताया कि वो मिट्टी के बर्तनों को बेचने का काम 10, 12 साल से कर रहे हैं. इनके पास मिट्टी के सभी प्रकार के बर्तन मिलते हैं जिनमें मटका, कप, बॉटल, कड़ाही आदि मिलते हैं. पेंटिंग, कारीगरी व साइज के हिसाब से अलग-अलग रेंज के मिट्टी के बर्तन उपलब्ध हैं. ये मिट्टी के बर्तन गुजरात से लाते हैं.इन के पास मटको में नल भी लगा होता है. साथ ही उनके ऊपर पेंटिंग भी की हुई होती है. चंदा ने बताया की वे इन मटकों को 200, 350 की रेंज में बेचते हैं. इनके पास साधरण मटके भी उपलब्ध हैं.
मिट्टी के बर्तन बीमारियों से रखते हैं दूर
आप को बता दें की गर्मियों के मौसम में जितना हो सके व्यक्ति को मटके के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये मिट्टी से बना होता है. इसमें जो पानी होता है उसमें उसके सभी तत्व विद्यमान रहते हैं साथ ही वो व्यक्ति के शरीर के लिए अच्छा होता है. गांव में तो आज भी लोग मटके के पानी का इस्तेमाल करते हैं और अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखते हैं. गर्मी में फ्रिज के पानी का इस्तेमाल जितना कम हो सके उतना कम करना चाहिए. मौसम कोई भी हो जितना हो सके उतना मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 18:25 IST