गर्मी व फसल कटाई ने बढ़ाई आंखों की खुजली, सीजनल एलर्जी के बढ़े मरीज, ऐसे करें बचाव
रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं : मार्च आधा बीतने के बाद गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. धूप तेज होने से स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा है. शहर और जिले में गर्मी की दस्तक के साथ ही मौसम में बदलाव के कारण आंखों में सीजनल एलर्जी यानी संक्रमण बढ़ रहा है. लोगों की आंखें संक्रमण के कारण लाल हो रही है. खुजली के साथ ही शुरू होने वाले इस संक्रमण को लेकर ध्यान नहीं देने पर आंखों को नुकसान हो सकता है. साथ खेतों में हो रही फसल कटाई से भी लोगों की आंखों पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है.
राजकीय बीडीके अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शारिका अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण के चलते आंखें लाल हो जाती हैं. कुछ मामलों में यह समस्या दो से तीन दिन में खुद ही खत्म हो जाती है. इसको रेड आई भी कहते हैं. इसमें आंखों के अंदर का जो सफेद हिस्सा होता है वह लाल पड़ने लगता है. ऐसा आंखों की नसों में आई सूजन के कारण होता है. गर्मी में इस तरह के मामले बढ़ते हैं. यदि आंखें लाल होने की समस्या कई दिन तक बनी रहे तो समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इस स्थिति में तुरंत उपचार करवाना चाहिए. चिकित्सक के पास जाकर उन्हें दिखाएं व उपचार लें.
यह बरतें सावधानी
विशेषज्ञों के अनुसार आंखों में सूखापन महसूस हो तो इन्हें बार-बार मसलें नहीं बल्कि, तीन-चार बार ठंडे पानी से धोएं. चश्में का प्रयोग करें. हमेशा साफ कपड़े से ही आंखों को पोछें और अपना तौलिया व रुमाल किसी से शेयर ना करें. गंदे हाथों से आंखों को छूने पर संक्रमण फैलता है. इसलिए हाथों की सफाई का भी विशेष ध्यान रखें.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 20:10 IST