7 नवंबर से होगी दिवाली की छुट्टी, स्कूलों में बच्चों को मिलेगी 13 दिन की छुट्टियां

मोहित शर्मा/करौली. हिंदू धर्म और साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली को लेकर इस बार स्कूलों में छुट्टियां 7 नवंबर से शुरू होगी. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए इस बार अच्छी बात यह है कि दीपावली का अवकाश पूरे 13 दिन तक रहने वाला है. इस साल दिवाली का अवकाश 7 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक जारी रहेगा.
खास बात यह है कि इस साल दीपावली की छुट्टी 13 दिन की एक साथ रहने के कारण ना केवल बच्चों को बल्कि साथ ही शिक्षकों को भी राहत मिलेगी. 13 दिन की छुट्टी एक साथ पड़ने के कारण दूरस्थ जिलों में पोस्टेड शिक्षकों ने, फेस्टिवल सीजन में अपने परिवार के संग घूमने-फिरने का भी प्लान एडवांस में बना लिया है. इधर एक साथ छोटे बच्चों सहित सभी स्कूली छात्रों को दीपावली के मौके पर हर साल की तरह इस साल 13 छुट्टी मिलने के कारण खासकर छोटे बच्चों के चेहरे पर रौनक लौट आई है.
दीपावली के बाद शीतकालीन की छुट्टियां
दीपावली की 13 दिन की छुट्टियों के बाद सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को इन छुट्टियों के बीतने के तुरंत बाद ही दिसंबर महीने में अद्वार्षिक परीक्षा के खत्म होते ही शीतकालीन अवकाश भी मिलेंगे. शीतकालीन छुट्टियों के लिए निर्धारित तिथि का भी ऐलान राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किया जा चुका है. इस साल शीतकालीन छुट्टियां 24 दिसंबर से प्रारंभ होगी.
.
Tags: Holiday, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 14:16 IST