गर्लफ्रेंड समेत 3 लड़कियों की हत्या की, 50 को जाल में फंसाया, पढ़ें साइको किलर की पूरी कहानी
जयपुर. राजस्थान के जयपुर में एक युवती की हत्या के मामले में विक्रम उर्फ मिंटू गिरफ्तार हुआ. पूछताछ में उसने ऐसे खौफनाक राज खोले जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. यह शातिर साइको किलर कभी इनकम टैक्स अधिकारी बनता था तो कभी फौजी. उसके बोलने का तरीका इतना अच्छा था कि उस पर किसी को भी शक नहीं हुआ. मिंटू को लड़कियों से दोस्ती करने का बेहद शौक था. फिर जब कोई लड़की उसके लिए परेशानी बनती थी वो उसे रास्ते से हटा देता था. उसने अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड के साथ भी ठीक ऐसा ही किया. पुलिस को चखमा देने के लिए विक्रम लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा. इस साइको किलर ने अपनी दो गर्लफ्रेंड का कत्ल किया. उसने एक लड़की के साथ गैंगरेप किया. यह शातिर अपराधी जयपुर में दो महीने पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद फरार हो गया था. लेकिन इस हत्यारे को जयपुर पुलिस ने दो महीने की तलाशी के बाद दबोच लिया.
मिंटू आर्मी की यूनिफॉर्म का इस्तेमाल रोज नई लड़की से दोस्ती करने लिए करता था. शातिर अपराधी मिंटू उर्फ विक्रम अब जयपुर पुलिस की गिरफ्त में है. दो महीने पहले इस दरिदें ने रोशनी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था. पूछताछ में हत्यारे ने दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड रोशनी देह व्यापार से जुडी़ थी. उसने रैकेट छोड़ने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं मानी तो हत्या कर दी. हालांकि पुलिस अभी इस शातिर अपराधी की कहानी पर पूरी तरह यकीन नहीं कर रही है.
पहले करता था दोस्ती फिर हत्या
पुलिस ने इस शातिर साइको किलर से पूछताछ शुरू की तो खुलासा हुआ कि रोशनी पहली लड़की नहीं जिसकी उसने हत्या की है. अप्रैल 2021 में मिंटू ने ग्वालियर के अपने एक दोस्त की गर्लफ्रेंड पूजा की हत्या भी की थी. गुजरात की रहने वाली पूजा ग्वालियर में अपने बहन और जीजा के पास रह थी और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी. संजय और पूजा के बीच अफेयर था. पूजा संजय से शादी करना चाहती थी लेकिन संजय नहीं चाहता था. जब पूजा में जयपुर थी तो मिंटू उसे यह कहकर ग्वालियर ले गया कि संजय से शादी करवा देगा. फिर संजय के कमरे में ही मिंटू और संजय ने पूजा के साथ गैंगरेप किया. फिर इस दरिंदे ने पूजा के शव को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 10 किलोंमीटर दूर पटरी पर फेंक दिया. ग्वालियर में पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. इस खुलासे के बाद जयपुर पुलिस ने अब ग्वालियर पुलिस को सूचना दी. ग्वालियर पुलिस प्रोडेक्शन वांरट ग्वालियर लेकर जाएगी.
ये भी पढ़ें: 5 करीबी दोस्त बनते गए दुश्मन, फिर हुईं एक के बाद एक 3 हत्याएं, पढ़ें मर्डर मिस्ट्री की खौफनाक कहानी
गैंगरेप कर फरार हो गया था विक्रम
मिंटू उर्फ विक्रम ने इससे पहले 2019 में अलवर में एक नाबालिग लड़की का किडनैप किया और दौसा के महुआ ले जाकर गैंगरेप किया और फरार हो गया. अलवर पुलिस ने केस दर्ज कर रखा है. अलवर पुलिस को भी सूचना दी गई. मिंटू उर्फ विक्रम के कई नाम हैं. कई पहचान हैं. सात साल पहले अपना गांव छोड़ दिया. दौसा के साथ सैंथल गांव का रहने वाला है. रोज नई गर्लफ्रेंड बनाने के लिए अलग अलग शहरों में प्राइवेट जॉब कीं. चंडीगढ, यूपी एमपी राजस्थान में अलग-अलग जगह रहा. नौकरी भी की और लड़कियों को अपना शिकार बनाया. मुंबई में जहाज पर नौकरी की. फिर देह व्यापार के जरिये पहले होटल में लड़कियों को बुलाना शुरू किया. फिर दोस्त की खेल शुरू किया. लड़कियों से दोस्ती गाठने के लिए खुद को कभी आर्मी अफसर के रूप में पेश किया तो कभी इनकम टैक्स अफसर के रूप में. विक्रम ने पूछताछ में कबूल किया कि पांच राज्यों की 50 लड़कियों को अपने जाल में फंसाया. जयपुर पुलिस अब ये जांच कर रही है कि इनमें से और किसकी हत्या की या रेप के बाद फरार हुआ. पुलिस आरोपी से इन 50 लड़िकयों की पूरी जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Jaipur news, Rajasthan news