गलत ब्लड चढ़ाने से हुई मौत मामले में 10 वें दिन सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान | CM Bhajanlal Sharma announces compensation in case of Sachin Sharma death in sms hospital Jaipur

भावपूर्ण श्रद्धांजलि…
सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती मरीज श्री सचिन शर्मा जी के असमय निधन को लेकर हमारी संवेदनशील सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराकर परिवार को संबल प्रदान करने में योगदान दिया ।
अथाह दुख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं…
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 4, 2024
परिजन ने किया आत्महत्या का प्रयास, पानी की टंकी पर चढ़े
न्याय न मिलने से परेशान मृतक सचिन के परिजन ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास किया और गांव के पानी टंकी पर चढ़ गए। जानकारी के बाद आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ऐसे कार्य न करने की अपील की। सचिन के पिता महेश चंद्र ने कहा कि हमें अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। अब हम भले ही मर जाए, लेकिन यहां से नहीं हटेंगे। साथ में उनकी बेटी भी पानी की टंकी पर चढ़ी गई। करीब 5 घंटे की समझाइश के बाद परिजन उतरने को तैयार हुए।
मौके पर जमा ग्रामीणों ने कहा कि सचिन की मौत को 10 दिन बीत गए हैं, इसके बाद भी सरकार की तरफ से मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सचिन की मौत के दौषी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। सचिन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। सचिन के पिता महेश शर्मा की करीब एक साल से किड़नी खराब है। सचिन की मौत के बाद अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं है।