गहलोत समर्थक विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने लगाये डीजीपी पर गंभीर आरोप, कहा- मुझे फंसाना चाहते हैं
विष्णु शर्मा.
जयपुर. धौलपुर के बाड़ी में विद्युत निगम के एईएन और जेईएन पर पिछले दिनों हुये जानलेवा हमले के मामले में सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Congress MLA Girraj Singh Malinga) ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर (DGP ML Lather) और बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मलिंगा का आरोप है कि डीजीपी और बीजेपी के पूर्व विधायक उन्हें फंसाना चाहते हैं. मलिंगा ने राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता कर ये गंभीर आरोप लगाये हैं. मलिंगा का आरोप है कि राजनीतिक रंजिश के चलते उनको इस घटना में फंसाया जा रहा है. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा इस मामले में नामजद हैं.
मलिंगा ने मीडिया के सामने अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि बाड़ी से पूर्व में बीजेपी से विधायक रहे जसवंत सिंह गुर्जर और डीजीपी की पारिवारिक नजदीकियां है. ऐसे में जसवंत गुर्जर के इशारे पर डीजीपी के दबाव में आकर बाड़ी पुलिस उनको मुकदमे में फंसा रही है. मलिंगा का आरोप है की 1996 में जसवंत सिंह को डीजीपी को कार गिफ्ट की थी. दूसरी तरफ डीजीपी लाठर का कहना है कि ना मैंने कभी कार ली है और न ही किसी बीजेपी नेता से कोई बात की है.
मलिंगा बोले दोषी साबित हुए तो वे खुद थाने चले जाएंगे
मलिंगा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हमले में घायल एईएन हर्षाधिपति मीडिया, अपने परिवार और पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहा था. ऐसे में वह बयान देने के लिए सक्षम नहीं है. ऐसा कैसे हो सकता है? मलिंगा ने कहा कि अगर पुलिस उनको बयान देने बुलाएगी तो वे जरूर जाएंगे. वे दोषी साबित हुए तो खुद थाने चले जाएंगे. लेकिन यह सब बीजेपी के पूर्व विधायक की शह पर हो रहा है.
डीजीपी और पूर्व विधायक के पारिवारिक संबंध हैं
मलिंगा ने कहा कि ऐसे में वे न्याय पाने के लिए कोर्ट का भी सहारा लेंगे. विधायक मलिंगा ने आरोप लगाया कि राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर जब धौलपुर में पुलिस अधीक्षक रहे थे तभी से उनका बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर से पारिवारिक संबंध हैं. इसलिए डीजीपी के दबाव में पुलिस उनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
अनुसंधान अधिकारी की कॉल डिटेल्स निकाली जाये
मंलिगा ने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ चुनाव लड़ते हैं वो गांवों में जाकर गवाह तैयार कर रहे हैं. उनकी कॉल डिटेल निकलवाई जाये. जब घटना हुई थी वो लोग कहां थे? जब गांव के लोगों ने गवाही देने से मना कर दिया तब उन पर दबाव डाला गया? मलिंगा ने पुलिसकर्मियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए? उन्होंने कहा कि मामले के अनुसंधान अधिकारी की कॉल डिटेल्स निकाली जाये? बाड़ी थानाप्रभारी को हमले में घायल एईएन के साथ आगरा क्यों नहीं भेजा गया?
मलिंगा बाड़ी से लगातार तीसरी बार विधायक हैं
उल्लेखनीय है कि गिर्राज सिंह मलिंगा बाड़ी से लगातार तीसरी बार विधायक हैं. वे पहली बार बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. उसके बाद कांग्रेस में आ गये थे. मलिंगा गत दो बार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं. उन्हें सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है. विधायक मलिंगा के बेटे अजय सिंह मलिंगा बाड़ी से प्रधान हैं.
(इनपुट- हरवीर शर्मा)
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dholpur news, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics