गहलोत सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो वायरल, जानें क्या कहा, राजस्थान न्यूज, अजमेर न्यूज– News18 Hindi

दरअसल, यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. उस दिन डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने अजमेर आए थे. चाय-नाश्ते के दौरान डोटासरा और बोर्ड अध्यक्ष के बीच वार्तालाप हो रही थी. इसमें बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने डोटासरा से कुछ कहा. इसके जवाब में डोटासरा ने कहा, ‘मेरे पास एक घंटे भी फाइल नहीं रुकेगी. आप सोमवार को आ जाइए. एक मिनट में निकाल देंगे जितनी कहोगे, क्येांकि मैं दो-पांच दिन का ही मेहमान हूं. मेरे से जो कराना है करा लो.’
वायरल वीडियो पर राजेन्द्र राठौड़ ने कसा तंज
डोटासरा के इस बयान को अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में होने जा रहे संभावित फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है. डोटासरा के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियायें आ रही हैं. डोटासरा के इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने डोटासरा के इस वीडियो पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.