Entertainmentjaipur

प्रेस क्लब मे सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्थापना दिवस का आगाज

  • सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ- जाटव
  • 20 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्यपाठ का आयोजन
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

निराला समाज@जयपुर। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर शील धाभाई, आवासन मण्डल आयुक्त पवन अरोड़ा और नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी के हाथों से लाइट डेकोरशन स्विच ऑन के साथ ही पिंकसिटी प्रेस क्लब के पांच दिवसीय 31वें स्थापना दिवस का शुभारम्भ हुआ। स्विच ऑन होते ही क्लब परिसर जगमगा उठा। इस अवसर पर फोटो एवं वीडियो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।

भवई नृत्य


स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत लोक कलाकार नेहा रोहिला कीे गणेश वन्दना पर राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति से हुआ। लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्यों सहित अनेक प्रस्तुतियां दी। जिसमें चरी नृत्य, ओर रंग दे, हिवडे से दूर मत जा…….,राधाकृष्ण नृत्य……. उदयपुर के रामचन्द्र शर्मा ने आठ गिलासांे पर घडारखकर भवाई नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को रोमांचित कर दिया। साथ ही टोंक मालपुरा के सलमान ने सिर पर आग लगाकर चाय बनाई जिसे देखकर लोग वाह वाह कर उठे।

लोक नृत्य
नृत्य करते चाय बनाना


पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों का अभिनन्दन किया। ओर कहा कि हमारी टीम पत्रकारों के हितों के लिए कृत संकल्पित है। पत्रकार आवास समस्या का समाधान होने तक चैन से नही बैठेंगे। समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इस पर मंत्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री मीडिया फ्रेण्डली है। लॉटरी होने के बाद अटक गई पत्रकार योजना का शीघ्र समाधान होगा। अरोड़ा ने कहा कि सरकार के निर्देश मिले तो मल्टी स्टोरी आवास देंगे।

छायाचित्रों का अवलोकन


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया सरकार एवं समाज को सही मार्गदर्शन का कार्य करती है। वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका अत्यन्त आवश्यक है।
सार्वजनिक निमाण मंत्री ने भजन लाल जाटव बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से आपस में प्रेम, स्नेह बना रहता है। मीडिया को सच्चाई को सचाई एवं गलत को गलत पेश करना चाहिए। जिससे मीडिया की गरिमा बनी रहे। आपके सहयोग के लिए हम हमेशा तत्पर है।
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रेस क्लब ऐसा केन्द्र बने जिससे जुड़ने वाला व्यक्ति गर्व महसूस करें। मीडिया सरकार एवं आमजन के बीच मीडिया सेतु का कार्य करता है।
राजस्थान अवासन मण्डल पवन अरोड़ा ने मीडिया को स्थापना दिवस के आयोजन के लिए प्रबन्ध कार्यकारिणी एवं मीडिया को बधाई प्रेषित की।
जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर शील धाबाई ने 31वें स्थापना दिवस की प्रबन्ध कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत सुन्दर आयोजन करवाया। आपका स्नेह इसी तरह मिलता रहे। पत्रकार विषम परिस्थिति में भी काम करता हैं। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ ही नही बल्कि अंगद का पैर है, जहां रखते हो वहां की तस्वीर बदल जाती है।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ एवं संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर, फोटो व वीडियों प्रदर्शनी संयोजक विजेन्द्र जायसवाल,एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, संतोष कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, श्रीमती अनिता शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य ने अतिथियों का माल्यापर्ण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्रेस क्लब परिसर में सदस्यों ने परिवार सहित सेल्फी पाइंट पर आकर्षण का केन्द्र आमेर फोर्ट पर फोटोग्राफ लिए।
कवि सम्मेलन 20 को
पांच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के तरह गुरूवार, 20 अक्टूबर 2022 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलवेला के साथ लखनउ और मेरठ के कवि काव्यपाठ करेंगे।
अमृत महोत्सव के तहत 21 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान एवं 22 अक्टूबर को सायं 6.30बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित होगा वहीं 23 अक्टूबर को मुख्य समारोह में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर नवाजा जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj