‘गिल है कि मानता नहीं’, सहवाग से लेकर ‘गुरु’ युवराज ने शुभमन के दोहरे शतक को किया सलाम

हाइलाइट्स
शुभमन गिल ने 149 गेंद का सामना करते हुए 208 रन बनाए.
शुभमन गिल की पारी में 19 चौके और नौ छक्के शामिल रहे.
नई दिल्ली. शुभमन गिल बुधवार, 18 जनवरी को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय और सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी 208 रन की शानदार पारी सिर्फ 149 गेंदों में 19 चौकों और नौ छक्कों की मदद से आई. कीवी बॉलरों के पास शुभमन गिल के हमले का कोई जवाब नहीं था. ईशान किशन पर शुभमन गिल का समर्थन करना कितना अनुचित है? इस बारे में बहुत चर्चा हुई थी, क्योंकि ईशान किशन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. हालांकि, शुभमन गिल ने अपने आलोचकों को दोहरे शतक के साथ अपने अंदाज में जवाब दे दिया है और यह साबित कर दिया है कि वह वनडे मैचों में भारत की पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज होने के योग्य क्यों हैं.
शुभमन गिल के इस दोहरे शतक की तारीफ सिर्फ फैन्स ने ही नहीं, बल्कि भारतीय दिग्गजों ने भी की है. वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में सलाम किया है. सिर्फ भारतीय दिग्गजों ने ही शुभमन गिल की तारीफ में विदेशी क्रिकेटरों ने भी कसीदे पढ़े हैं.
योगा टीचर को विदेशी क्रिकेटर ने बनाया हमसफर, भारत से ऐसा प्रेम, कभी लगाई गंगा में डुबकी कभी खेली होली
पिता की गोद में काला टीका लगाए यह बच्चा, आज है बड़ा क्रिकेट स्टार, पहचानो तो जानें?
अंडर-19 विश्व कप 2018 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट में अगला स्टार माना जा रहा है. उन्होंने अपनी पारी के छह छक्के 150 रन पूरे करने के बाद जड़े. यह उनकी लगातार दूसरी तीन अंक वाली पारी रही. गिल को दूसरे छोर से सपोर्ट से सहारा नहीं मिला, लेकिन वह अकेले ही मैदान पर डटे रहे. गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन जोड़े.
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद सलामी बल्लेबाजों और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला जिसमें मेजबान टीम ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा 13वें ओवप में आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.
(भाषा के इनपुट से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Shubman gill, Virender sehwag, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 19:10 IST