गुलाबी हो जाएंगे रिश्ते जब पत्नी को देंगे सोने के गहने, गोल्ड में आई बड़ी गिरावट, त्योहारों से पहले सोना-चांदी सस्ता

हाइलाइट्स
लगातार 4 दिन सोने की कीमतों में उछाल दिखा था.
सुबह से ही ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव दिख रहा था.
दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 2024 की बड़ी गिरावट दिखी.
नई दिल्ली. होली के त्योहारों से पहले बुलियन मार्केट से बड़ी खुशखबरी आई है. होली के त्योहारों से ठीक पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आ गई है. बुलियन मार्केट में आज आलम ये रहा कि सोना अपने रिकॉर्ड लेवल से 2 फीसदी नीचे चला गया है. इससे पहले पूरे सप्ताह में लगातार 4 दिन सोने की कीमतों में उछाल दिखा था, लेकिन आज सुबह से ही ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव दिख रहा था.
दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 2024 की बड़ी गिरावट दिखी. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 875 रुपये की गिरावट के साथ 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 760 रुपये की गिरावट के साथ 76,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ये भी पढ़ें – IIT से पढ़कर निकला और बेचने लगा चिकन बिरयानी, अब 40 शहरों से आती है डिमांड, रेवेन्यू 300 करोड़ के पार
24 कैरेट सोने का कितना भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 66,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल था, जो पिछले बंद भाव से 875 रुपये की गिरावट दर्शाता है.’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,167 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 35 डॉलर की गिरावट है.
क्यों आई कीमतों में गिरावट
ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल में शोध उपाध्यक्ष (जिंस एवं मुद्रा) प्रणव मेर ने कहा, ‘स्विस नेशनल बैंक की ओर से दरों में कटौती, उम्मीद से बेहतर पीएमआई और आवास डेटा के बाद मुनाफावसूली/दीर्घ परिसमापन और डॉलर सूचकांक में तेज उछाल के कारण सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से लगभग दो प्रतिशत कम हो गई हैं. चांदी भी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले कारोबार में 25.51 डॉलर प्रति औंस पर थी.’
ये भी पढ़ें – कहां से चला, कहां पहुंच गया सोना, जिसने 10000 का भी खरीदा, अब बैठा रुपयों के ढेर पर, हो गए 84 लाख
मजबूत डॉलर ने कमजोर किया सोना
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में तकनीकी सुधार (गिरावट) हुआ है, जो डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी और मार्च में मजबूत तेजी के बाद मुनाफावसूली से प्रभावित है. इसके बावजूद सोने के लिए समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है. इसका मतलब है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में फिर बड़ा उछाल नजर आएगा.
.
Tags: Business news in hindi, Gold in Lucknow rate, Gold investment, Gold price, Holi festival, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 21:23 IST