गेंहू कटाई के लिए निकली बंपर भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी, साथ में ऐसी-ऐसी सुविधाएं
भारत के लोगों के दिमाग के आगे अच्छे-अच्छे लोग फेल हो जाते हैं. यहां आपको इतने टैलेंटड लोग मिल जायेंगे, जैसा शायद ही कहीं और हो. कुछ समय पहले तक ऑफिसों में या किसी कॉल सेंटर में वेकेंसी निकलने पर अखबार में ऐड दिया जाता था. हालांकि, अब तो ज्यादातर रिक्रूटर्स ऑनलाइन ही वेकेंसी निकालते हैं. लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पेड़ के ऊपर कागज़ चिपका कर अनोखी वेकेंसी की जानकारी दी गई.
ये वेकेंसी किसी ऑफिस के पोस्ट की नहीं है. दरअसल, ये भर्ती निकली है गेंहू की कटाई करने की. जी हां, गेंहू कटाई की बंपर भर्ती का ये ऐड सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. एक पेड़ के ऊपर चिपकाए कागज़ में इस वेकेंसी की सारी डिटेल दी है. इस जॉब में मिलने वाली सैलरी के साथ कई फैसिलिटी भी दी गई है. लोगों ने जब इसकी सुविधायें देखी, तो हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
मिलेगी इतनी सैलरी
गेंहू कटाई की ये बंपर भर्ती निकाली गई है. भर्ती निकालने वाले ने इसके लिए क्वॉलिफिकेशन भी बताई है. अनपढ़ से लेकर पीएचडी किये लोग भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए हर दिन साढ़े तीन सौ रुपए मेहनताना दिया जाएगा. सबसे ज्यादा ध्यान तो इस जॉब में मिलने वाली सुविधाओं ने लोगों का खींचा.
साथ में ये एक्स्ट्रा सुविधाएं
हर दिन साढ़े तीन सौ की सैलरी के अलावा भी कई फैसिलिटी इसमें दी जा रही है. काम करने वाले को दो बार नाश्ता, चार पैकेट गुटका, दो बीड़ी और दो बार चाय भी दी जाएगी. इस नौकरी को करने में जिसे भी इंट्रेस्ट है, वो ऐड में दिए ईमेल आईडी पर सम्पर्क कर सकते है. इस बंपर भर्ती के ऐड को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. कई ने इसे ग्रामीणों का गूगल ऑफिस बताया. वहीं एक ने लिखा कि इसकी सुविधायें तो उसके ऑफिस से कहीं अधिक अच्छी है.
.
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 11:56 IST