Rajasthan
Panchkalyan festival spreads devotion – Acharya Chaityasagar | पंचकल्याण महोत्सव से होता है भक्ति का संचार -आचार्य चैत्यसागर


प्रचार संयोजक रितेष जैन व शुभम शाह ने बताया कि महोत्सव के तहत गुरुवार को सुबह छह बजे नित्य नियम पूजा के बाद गर्भकल्याणक पूजा के बाद शांति हवन होगा। इसके बाद सुबह 7.30 बजे तीर्थंकर बालक का जन्म,इन्द्र सभा,षची सौधर्म वार्ता,सौधर्म का अवधिज्ञान से तीर्थंकर जन्म को जानना,नमस्कार,कुबेर इन्इ्र के पात्र बने अमित-रितु गोधा की सौधर्म इन्द्र के पात्र बने प्रेम कुमार-पदमा जैन से वार्ता,सौधर्म इन्द्र का सप्त सेना अयोध्या के लिए प्रस्थान, अयोध्या परिक्रमा,माता को मायामयी निद्रा में सुलाना,मायावी बालक का निर्माण,प्रसुतिगृह से बालक से जिन बालक को लाना और सौधर्म इन्द्र को सौंपना, आदि क्रियाओं होगी।