Sonam Kapoor gets romantic on New Year 2022 LIPLOCK with husband Anand Ahuja ss

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों फिल्मों से दूर अपने पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस को अपनी पर्सलन लाइफ का झलकियां दिखाती रहती हैं. पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अक्सर अपनी तस्वीरों को शेयर करने वालीं सोनम ने नया साल का जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया. सोनम नए साल के जश्न के दौरान काफी रोमांटिक दिखाई दी. उन्होंने खुल्लमखुल्ला आनंद के साथ लिपलॉक किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अनिल कपूर की इस लाडली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से बेहद प्यार करती हैं. सोशल मीडिया पर कई बार इस प्यार को वह जाहिर भी कर चुकी हैं. सोनम ने साल 2021 को बेहद ही यादगार तरीके से अदविदा कहते हुए रोमांटिक अंदाज में नए साल का स्वागत किया. सोनम ने आनंद के साथ लिपलॉक कर नए साल का जोरदार स्वागत किया.
सोनम ने कई तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें कुछ तस्वीर उनकी और कुछ रोमांटिक कैडिल लाइट डिनर की टेबल का है. तस्वीरों में कपल ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किए हुए हैं. सोनम ने ड्रेस के साथ डायमंड ज्यूलरी पेयर की है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे जीवन के प्यार के लिए नया साल मुबारक हो. वह सिर्फ #एवरीडेफेमोमिना नहीं है, वह हर साल अमेजिंग है और वह व्यक्ति जिसके साथ मैं हर नया साल बिताना चाहती हूं. 2022 में आप सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और पूर्ति की कामना करती हूं.’

सोनम कपूर का पोस्ट.
सोशल मीडिया पर सोनम कपूर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट पर लोग कॉमेंट कर उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि सोनम सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि अकसर सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर अपनी राय भी रखती हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार की हालिया टिप्पणी की कड़ी आलोचना की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonam kapoor