Rajasthan
जयपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो जनों की मौत | Truck hits bike, two dead in jaipur

पुलिस ने बताया कि बालजी की कोठी का रास्ता घाटगेट निवासी अब्दुल शफीक खान ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनका भांजा घाटगेट निवासी अब्दुल सलाम गुरुवार रात 12 बजे बजे बाइक से ट्रांसपोर्ट नगर से राजापार्क जा रहा था। बाइक को हसनैन चला रहा था। बाइक पर अब्दुल सलाम, मोहम्मद सूफियान और अलफेज बैठे हुए थे। रात 12 बजे गुरुद्वारा मोड़ राजापार्क के पास पहुंचे। उसी समय त्रिमूर्ति सर्कल से आ रहे ट्रक ने उनके सामने से टक्कर मार दी। हादसे में अब्दुल सलाम (16) और मोहम्मद सूफियान (18) की मौत हो गई। अलफेज का एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ट्रक छोड़कर भाग गया चालक
बताया जा रहा कि ट्रक टक्कर मारने के बाद ट्रक को साइड में खड़ा करके भाग गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ट्रक नम्बरों के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।