गैस सिलेण्डरों की ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार | Two arrested for cheating gas cylinders

जयपुरPublished: Mar 14, 2024 08:54:16 pm
श्याम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने बुधवार को कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गैस सिलेण्डरों की ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार
जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने बुधवार को कॉमर्शियल गैस सिलेण्डरों की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 85 कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर बरामद किेए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने थाना मानसरोवर, करणी विहार में भी वारदात करना कबूल किया है।
डीसीपी (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अर्पित गौड हीरापुरा करणी विहार और बनवारी लाल चौधरी बगरू का रहने वाला है।
आरोपी ऑनलाईन हॉकर के नम्बर देखकर हॉकर को शादी में कॉमर्शियल सिलेण्डर देने के लिए फोन करते है तथा किसी भी खाली गार्डन के पास की लोकेशन भेज देते है। आरोपी अपने नाम की सिम नही रखते है। हॉकर को कॉल करने के लिए 200 फीट बाईपास चौराहे पर काम करने वाले मजदूरों को 500 से 1000 रुपए का लालच देकर उनके नाम से सिम लेकर हॉकर को कॉल करते है। सिम का उपयोग करने के बाद सिम व पुराने फोन को फेंक देते है। आरोपी भेजी गई लोकेशन पर हॉकर के आने पर एक आरोपी उनके साथ बैठकर पास में ही किसी विवाह स्थल पर ले जाते है तथा गेट पर सिलेण्डर उतरवा लेते है। आरोपी पेमेन्ट पास में ही घर या ऑफिस में देने की कहकर विवाह स्थल से 1 से 2 किलोमीटर दूर ले आता है तथा चाय पिलाने, पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवा लेता है तथा मौका पाकर फरार हो जाता है। दूसरा साथी पूर्व में ही पोर्टर से ऑनलाईन लोडिंग गाड़ी बुक करके विवाह स्थल पर गाड़ी मंगवा लेता है तथा सिलेण्डरों को भरकर ले जाता है। आरोपियों की गिरफ्तारी में अजयपाल तथा पवन कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।