‘गोल्ड की खोज में हमने..’ क्या खत्म हो गया इस दिग्गज का करियर? बीसीसीआई पर फूटा लोगों का गुस्सा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि अनुभवी ओपनर शिखर धवन को एशियाई खेलों से भी बाहर रखा गया है. विंडीज दौरे पर जगह नहीं मिलने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि धवन को चीन में खेले जाने वाले एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तान तो दूर, टीम में बतौर खिलाड़ी भी जगह नहीं दी. धवन का नाम एशियाड स्क्वॉड में न देखकर लोगों में बीसीसीआई के प्रति जबरदस्त गुस्सा है.
भारतीय सेलेक्टर्स ने आईपीएल 2023 स्टार रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को भी स्क्वॉड में जगह दी है. एशियाड में क्रिकेट की प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेली जाएगी. ट्विटर पर रिक घोष नाम के एक यूजर ने शिखर धवन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ एशियाई खेलों में शिखर धवन भारतीय टीम में नहीं.’ गोल्ड की खोज में हमने कोहिनूर खो दिया.’ सानू पंजियारा नाम के दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ शिखर धवन??? बीसीसीआई पॉलिटिक्स. तीसरे यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई ने सिर्फ एशियन गेम्स के लिए टीम घोषित नहीं की है बल्कि उन्होंने बताया है कि शिखर धवन अब उनके प्लान का हिस्सा नहीं हैं!’
क्या दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में बदलाव करेगी टीम इंडिया? रोहित ने दिया बड़ा अपडेट, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ पहली बार टीम की अगुआई करेंगे. वह इस समय विंडीज में टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ राहुल त्रिपाठी और शिवम मावी की वापसी हुई है. पेसर अर्शदीप सिंह, अवेश खान और मुकेश कुमार पेस अटैक में गहराई देंगे. गायकवाड़ के सीएसके टीम के साथी शिवम दुबे भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
शिखर धवन का करियर खत्म!
शिखर धवन के भविष्य पर सवालिया निशान
एशियाड के लिए घोषित भारत की बी टीम में भी धवन को जगह न मिलना उनके करियर पर सवाल खड़ा करता है. ऋतुराज को कप्तान बनाने का मतलब साफ है कि बीसीसीआई अब भविष्य की ओर देख रहा है. धवन पिछले कुछ समय से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. सितंबर 2018 से धवन टेस्ट टीम से बाहर हैं जबकि दिसंबर 2022 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था. जुलाई 2021 में वह आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल में नजर आए थे.
.
Tags: Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 11:55 IST