गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जानें आवेदन प्रक्रिया-योग्यता और सैलरी
प्रतापा राम, जैसलमेर. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड रक्षा मंत्रालय ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. गोवा शिपयार्ड द्वारा 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 24 मई 2023 है. इसके लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा शॉर्ट लिस्टेड आवेदकों को आगे की प्रक्रिया हेतु ईमेल के माध्यम से सम्पर्क किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदववार आधिकारिक वेबसाइट https://goashipyard.in/notice-board/careers/advertisement पर जाकर विज्ञापन संख्या 01/2023 में आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग पदों हेतु अलग अलग निर्धारित की गई है. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड की विभिन्न शाखाओं मे मैनेजर, सीनियर मैनेजर, डिप्टी मैनेजर सहित 36 रिक्तियों पर भर्ती आयोजित की जा रही है. जिसमें 6 पदों नियमित रूप से और 15 पदों पर 3+2 वर्ष के अनुबंध के आधार पर है.
पदों की संख्या और तनख्वाह
1. Additional General Manager (Naval Architecture) – 2 पद , Rs. 90000-3%-240000 (E-6)
आपके शहर से (जैसलमेर)
2. Additional General Manager (HR) – 1 पद , Rs. 90000-3%-240000 (E-6)
3. Deputy General Manager (Finance) – 03 पद, Rs. 80000-3%-220000 (E-5)
4. Senior Manager (Shiplift & Shipwright) – 1 पद Rs. 70000-3%-200000 (E-4)
5. Senior Manager (Administration) – 01 पद Rs. 70000-3%-200000 (E-4)
6. Deputy Manager (Finance) -01 पद Rs. 50000-3%-160000(E-2)
उपरोक्त पदों में रिक्तियों के चयन हेतु अभ्यर्थी को सम्बंधित क्षेत्र में अनुभव प्रमाण पत्र का होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क – आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. एसटी एससी, पीडब्ल्यूडी व भूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क है.
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के उक्त पते पर डाक द्वारा भेजना जरूरी है – HOD (HR&A), HR&A Department, Goa Shipyard Limited, Vasco-Da-Gama, Goa – 403802
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 16:29 IST