गोविंदा के साथ जब हुआ था ‘धोखा’, अभिषेक-ऐश्वर्या की फिल्म में झेला जूनियर जैसा बर्ताव, गुस्से से तिलमिला उठे एक्टर

नई दिल्ली. 80-90 के दशक में बॉलीवुड में गोविंदा का एक अलग ही जलवा था. ये एक्टर एक समय पर कई फिल्में किया करते थे और हर फिल्म में वह अपनी शर्तों पर काम करते थे, लेकिन फिर वक्त ने ऐसी करवट ली कि गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना ही बंद हो गया. एक ही समय पर 10-12 फिल्में करने वाले गोविंदा की जिंदगी में एक ऐसा दौर आया कि उनके पास कोई काम नहीं था. कोई फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार नहीं होता और ऐसे में एक्टर को जो कोई छोटा-बड़ा रोल मिलता, वह चुपचाप बिना किसी डिमांड के करते चले जाते.
गोविंदा के करियर में ऐसी ही एक फिल्म ‘रावण’ थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल अदा किया था. दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रावण’ में गोविंदा ने भी सपोर्टिंग किरदार निभाया था. इस फिल्म में गोविंदा के किरदार और उनके स्क्रीन टाइम से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी है जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा. तो चलिए, आज आपको वही किस्सा बताते हैं-
गोविंदा जैसा टैलेंट, अमिताभ जैसा स्टारडम, 5 रिलेशनशिप और 2 शादी के बाद भी एक्टर को नसीब ना हुआ सच्चा प्यार
गोविंदा को लगा झटका
18 जून 2010 को रिलीज हुई ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की इस फिल्म में गोविंदा ने अभिषेक के एक दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा का फिल्म में ठीक-ठाक रोल था यानि कि उनका स्क्रीन टाइम ठीक था, लेकिन फिर जब पूरी फिल्म बनकर सामने आई तो गोविंदा को जबरदस्त झटका लगा.
1 नहीं 3-3 बार टूटा एक्ट्रेस का दिल, सलमान खान ने किया बॉयफ्रेंड का ‘पर्दाफाश’, नेशनल TV पर हो गया था ब्रेकअप
डिजास्टर साबित हुई फिल्म
दरअसल, फिल्म के फाइनल कट में सीन्स को काफी एडिट करते हुए गोविंदा के कई सीन्स काट दिए गए और उन्हें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के सामने एक जूनियर आर्टिस्ट का तवज्जो दिया गया. इस बात से गोविंदा बेहद नाराज हुए थे. हालांकि, बता दें दिग्गज निर्देशक और उम्दा स्टारकास्ट के बावजूद ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Govinda
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 19:59 IST