Entertainment

गोविंदा बनने वाले थे महाभारत के ‘अभिमन्यु’, फिर जिसे मिला रोल, उसने छोड़ी एक्टिंग, आज विदेश में कमाता है करोड़ों

मुंबईः हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ को लेकर सुर्खियों में रहे. इस धारावाहिक ने एक समय पर जब टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक दी, लोग टीवी के सामने टकटकी लगाकर बैठ जाते थे. इस धारावाहिक ने एक बार फिर लॉकडाउन के दौरान टीवी स्क्रीन्स पर वापसी की और दर्शकों ने इस पर खूब प्यार भी लुटाया. इस धारावाहिक के कलाकार भी खूब चर्चा में रहे. फिर चाहे द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली हों या फिर श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज. ऐसे ही इस धारावाहिक में एक और एक्टर ने सबको रोने पर मजबूर कर दिया था, ये एक्टर थे मयूर, जिन्होंने धारावाहिक में अभिमन्यु का किरदार निभाया था. लेकिन, क्या आप जानते हैं मयूर से पहले ये किरदार बॉलीवुड के दो स्टार्स को ऑफर हुआ था.

जी हां, मयूर से पहले बीआर चोपड़ा ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को महाभारत में अभिमन्यु का किरदार ऑफर किया था. लेकिन, एक खास वजह से एक्टर ने ये रोल ठुकरा दिया. दरअसल, गोविंदा ने जब ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली और बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की, इसी दौरान उन्हें महाभारत में अभिमन्यु का रोल ऑफर किया गया. उन्होंने खुद इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन, वह धारावाहिक करते इससे पहले उन्हें एक फिल्म का ऑपर मिल गया. फिल्म थी ‘तन बदन’, जिसमें गोविंदा खुश्बू के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म उनके अंकल आनंद ने डायरेक्ट की थी. इसी फिल्म के चलते गोविंदा ने अभिमन्यु का रोल छोड़ दिया.

इसके अलावा चंकी पांडे ने भी बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन, गोविंदा की ही तरह किन्हीं वजहों से चंकी पांडे भी इस धारावाहिक का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके बाद ये रोल मयूर राज वर्मा के खाते में आया. अभिनेता ने ये किरदार निभाया और इतनी शिद्दत से निभाया कि धारावाहिक में जब ‘चक्रव्यूह’ भेदने के दौरान अभिमन्यु की निर्मम हत्या कर दी जाती है तो महाभारत में ये सीन देखकर दर्शक फूट-फूट कर रोए थे.

Mahabharat, govinda, govinda as abhimanyu in mahabharat serial, govinda mahabharat serial, mahabharat abhimanyu, chunky pandey as abhimanyu in mahabharat, mayur raj verma, mahabharat abhimanyu actor, mayur raj verma movies, mayur raj verma chhota amitabh, br chopra, br chopra mahabharat, br chopra mahabharat cast, mahabharat serial, mayur raj verma ki films, mayur raj verma wife, govinda offered abhimanyu role in mahabharat, govinda mahabharat, govinda uncle, govinda father, entertainment news, mayur raj verma wife

मयूर राज वर्मा ने महाभारत में अभिमन्यु का किरदार निभाया था.

मयूर ने कई फिल्मों में निभाया अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल
बता दें, बीआर चोपड़ा की महाभारत में अभिमन्यु का किरदार निभाने वाले मयूर राज वर्मा ने कई फिल्मों में भी काम किया है. इन्होंने कुछ फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल भी निभाया था, जिसके चलते इन्हें इंडस्ट्री में ‘छोटा अमिताभ’ तक कहा जाने लगा था. एक समय पर मयूर इंडस्ट्री के सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट होते थे. पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों को जीत लेने वाले मयूर अब बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया से दूर हो चुके हैं और विदेश में रहते हैं. वह अब वेल्स में रहते हैं और वहीं अपनी पत्नी के साथ इंडियाना नाम का रेस्टोरेंट चलाते हैं. मयूर की पत्नी नूरी यहां की जानी-मानी शेफ हैं.

Tags: Bollywood, Govinda, Mahabharat

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj