ग्लेन मैक्सवेल की आंधी में उड़े अफगान लड़ाके, बाल बाल बचा ईशान किशन का ‘महारिकॉर्ड’

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में डबल सेंचुरी जड़कर धमाल मचा दिया. मैक्सवेल ने यह पारी उस समय खेली जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर 7 विकेट गंवाकर बड़ी हार की ओर जा रही थी. लेकिन भला हो, मैक्सवेल का जिन्होंने पैर में जकड़न के बावजूद दिलेरी दिखाते हुए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. हालांकि इस दौरान भारतीय युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) का महारिकॉर्ड टूटने से बाल बाल बच गया.
ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा. इस लिस्ट में ईशान किशन पहले नंबर पर हैं. ईशान किशन ने 126 गेंदों पर डबल सेंचुरी ठोकी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में यह रिकॉर्ड बनाया था. ईशान वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने वाले बैटर हैं. मैक्सवेल 128 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
(अपडेट जारी… )
.
Tags: Afghanistan, Australia, Glenn Maxwell, Ishan kishan, ODI World Cup
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 23:55 IST