घर से भागी लड़की को रामानंद सागर ने दे दिया था रोल, रामायण में निभाया ऐसा किरदार, नफरत करने लगे लोग!

मुंबई. डायरेक्टर रामानंद सागर की 1987 में रिलीज हुए सीरियल ने पूरे देश में धूम मचा दी थी. इस सीरियल को लोगों ने खूब प्यार दिया. सीरियल के किरदार लोगों के दिल में बस गए. रामायण का 1 किरदार ऐसा भी था जिसने राम और रावण के महायुद्ध की शुरुआत की थी.
ये किरदार था सूर्पणखा का. इस किरदार को एक्ट्रेस ‘रेणु खानोलकर’ (renu khanolkar) ने प्ले किया था. रेणु खानोलकर ने इस किरदार को शानदार अंदाज में निभाया था. इतना ही नहीं रेणु खानोलकर को इस किरदार के लिए असल जिंदगी में भी खूब नफरत झेलनी पड़ी. पर्दे पर रेणु की एक्टिंग इतनी सच्ची थी कि उन्हें असल जिंदगी में भी लोग नफरत करने लगे थे.
घर से भागकर बनीं थीं एक्ट्रेस
रेणु खानोलकर जब 20 साल की थीं तो एक्ट्रेस बनने का सपना देख लिया. लेकिन रेणु के पिता इस बात के खिलाफ थे. लेकिन रेणु खानोलकर अपने सपने को लेकर महज 20 साल में ही घर से भागकर मुंबई आ गईं. यहां रेणु खानोलकर ने एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर ली. साथ ही थियेटर भी करने लगीं. इसी दौरान जब एक प्ले में रेणु किरदार निभा रही थीं, तभी वहां ऑडियंस में बैठे रामानंद सागर ने रेणु को पसंद कर लिया. इसके बाद रेणु को रामानंद ने अपने घर ऑडिशन के लिए बुलाया.
एक इंटरव्यू में रेणु बताती हैं, ‘मैं रामानंद सागर के घर गई तो उन्होंने मुझे राक्षसी हंसी हंसने के लिए कहा. मैंने अच्छे से किया और उन्होंने मुझे सूर्पणखा के किरदार में सिलेक्ट कर लिया. इसके बाद हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी. गुजरात के एक गांव में हमारे सीन शूट हुए.’ रेणु को इस किरदार ने काफी पहचान दिलाई.
सच्चाई से किया किरदार और नफरत करने लगे लोग
रेणु ने रामायण में सूर्पणखा का किरदार इतनी शिद्दत से किया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी विलेन समझने लगे. रेणु ने इसको लेकर बताया कि लोग असल जिंदगी में भी उन्हें पसंद नहीं करते थे. हालांकि इस सीरियल ने रेणु को काफी पहचान दिलाई और उनकी एक्टिंग की दम पर उन्हें कई फिल्में भी मिलीं. लेकिन कुछ ही साल बाद रेणु ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. रेणु अब राजनीति की दुनिया में सक्रिय हैं.
.
Tags: Ramayan
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 21:47 IST