घोड़े पर बैठाने से मना किया तो भड़का लड़का, फिल्मी स्टाइल में की खौफनाक हरकत, पुलिस भी हैरान
जोधपुर– राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्रताप नगर क्षेत्र में एक 12 साल के नाबालिग को घोड़े पर नहीं बैठाने पर इतना गुस्सा आया कि उसने एक 13 साल के नाबालिग पर हमला कर दिया. उसने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. गले में चाकू लगने के बाद घायल बालक की ज्यादा खून बहने से एक बार स्थिति गंभीर हो गई थी. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं हमलावर बालक को पुलिस द्वारा संरक्षण में ले लिया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी हैरान रह गए. वारदात की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली.
प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार – शुक्रवार की दरमियानी रात एक 13 वर्षीय बालक अपने घोड़े पर सवार होकर क्षेत्र में घूम रहा था. इस दौरान 12 साल के बालक ने उसके घोड़े को रोक दिया और घोड़े की सवारी करने की जिद्द करने लगा. बताते हैं कि इन दोनों लड़कों के बीच पहले में भी कई बार मामूली झगड़े हो चुके हैं. 12 वर्षीय बालक के पुराने झगड़ो को ध्यान में रखते घोड़े पर सवार बालक ने उसे बैठाने से मना कर दिया. इससे नीचे खड़े बालक को गुस्सा आ गया. उसने अपनी जेब से एक चाकू निकाला और घोड़े पर सवार बालक की तरफ फिल्मी अंदाज में उछाल दिया, चाकू सीधा घोड़े पर बैठे बालक की गर्दन पर जा लगा.
घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश
चाकू के इस वार से गर्दन की एक नस कट जाने के कारण खून बह निकला. अधिक खून बहने से एक बार बालक की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. बालक पर चाकू से हमला होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई. फौरन घायल बालक को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल घायल बालक का आईसीयू में इलाज जारी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही ए्डीसीपी हरफूल सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हमलावर बालक को संरक्षण में ले लिया है. पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मोर्चा लेने जा रहे राजस्थान के 2 सपूत शहीद, अलवर-दौसा के थे दोनों जवान
थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि सब्जी काटने के काम आने वाले चाकू से यह थोड़ा बड़ा चाकू है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बालक के पास यह कैसे पहुंचा. घटना की सूचना मिलने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में घायल बालक कि कुशलक्षेम पूछने और परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई. लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश नजर आया.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news