चंबल रिवर फ्रंट की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं निशुल्क, तो आज ही यहां करें ऑनलाइन बुकिंग

शक्ति सिंह/ कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा में चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन के बाद शहर की जनता हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का दीदार करने के लिए उत्साहित थी. ऐसे में उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि चंबल रिवर फ्रंट को देखने के लिए अब कोटा शहरवासी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि ये एंट्री बिल्कुल फ्री है.
यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने कोटा शहर वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. यहां पर चंबल रिवर फ्रंट पर आने वाले आमजन को निशुल्क एंट्री दी गई है. शहरवासी अब पूर्वी छोर में प्रवेश ले सकेंगे वहीं बैराज गार्डन और नयापुरा बावड़ी के लिए भी प्रवेश द्वार से ही एंट्री होगी. इसके अलावा फाउंटेन शो के खूबसूरत नजारों मजा रात के समय में शहरवासी ले सकते हैं.
बता दें कि कोटा शहरवासीयो को टिकट काउंटर से जीरो राशि का टिकट भी दिया जाएगा. यहां पर आने वाले पर्यटकों को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाएगा उसके बाद उन्हें प्रवेश ही दिया जाएगा. प्रवेश साथ ही आईडी कार्ड की होना जरुरी है. इस जगह गुटका, पान मसाला, तंबाकू खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. प्रवेश के दौरान सगन तरीके से जांच होगी.हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट घूमने के लिए एक दिन में अधिकतम 2000 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.
नगर विकास न्यास कोटा द्वारा एक ऑनलाइन लिंक दिया गया है उसे पर क्लिक करने पर आपको ऑनलाइन टिकट मिलेगा जहां आपको अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना करवाना है इसके बाद आपको एक क्यू आर कोड आएगा जिसे चंबल रिवर फ्रंट पर गेट पर दिखाना होगा इसके बाद आपको मिल जाएगा हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट घूमने का सुनहरा मौका. ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और बुक करें चंबल रिवर फ्रंट पर घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट https://chambalriverfrontkota.in में जाकर मिल रहा है.
.
Tags: Hindi news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 09:44 IST