Rajasthan
सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान कार्मिक निकला कोरोना पॉजिटिव- Covid 19 Polling personnel turned out to be Corona positive in the by election to the Sujangarh assembly seat nodbk


सुबह 11 बजे तक राजस्थान की तीनों विधानसभा में 23.18% मतदान हुआ. (सांकेतिक तस्वीर)
परावा गांव के पोलिंग बूथ पर कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. अब बूथ पर पूरी पोलिंग पार्टी (Polling party) चेंज की जा रही है.
जयपुर. राजस्थान में सुजानगढ़ विधानसभा सीट (Sujangarh Assembly Seat) पर हो रहे उप चुनाव में मतदान कार्मिक कोरोना पॉजिटिव (Voting Personnel Corona Positive) निकला है. इससे मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया है. परावा गांव के पोलिंग बूथ पर कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. अब बूथ पर पूरी पोलिंग पार्टी (Polling party) बदली जा रही है. वहीं, सुबह 11 बजे तक राजस्थान की तीनों विधानसभा में 23.18% मतदान हुआ.
दरअसल, राजस्थान में सुजानगढ़, राजसमंद और सहाडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. 3 विधानसभाओं में सुबह 12 बजे तक 29.82% मतदान हुआ है. जबकि, सुजानगढ़ में 27.89%, राजसमंद में 31.87 % और सहाडा में 30.13% मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया.